Trending Helmet Importance: हमारे देश के अधिकांश लोग यातायात नियमों (Traffic Rules) का पालन नहीं करते हैं जबकि ये नियम खुद उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं. फिर भी कुछ लोग इतने लापरवाह होते हैं कि वो हेलमेट (Helmet) कभी नही पहनते हैं और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो हेलमेट सिर्फ तभी पहनते हैं जब चालान (Chalaan/Fine) कटने की प्रक्रिया में तेजी आती है.
एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जो आपको झंझोर कर रख देगा और बिना हेलमेट (Without Helmet) के गाड़ी चलाने से पहले आप हजार बार सोचेंगे. वीडियो में एक हरे रंग की बस (Green Bus) आते दिखाई देती है. तभी एक बाइक सवार (Bike rider) तेज़ी से आता हुआ फिसल जाता है और बस के नीचे चला जाता है. बस की रफ्तार बहुत तेज नहीं होती, लेकिन बाइक सवार का पूरा सिर बस के पिछले पहिए के नीचे आ जाता है. सिर पर हेलमेट होने की वजह से पहिया सिर पर नहीं चढ़ पाता है और ये आदमी बच जाता है. वीडियो में इस आदमी को बस के नीचे से निकालते लोगों को देखा जा सकता है.
वीडियो देखें:
हेलमेट पहनें, सुरक्षित रहें
देखा आपने कैसे इस आदमी की जान सिर्फ और सिर्फ हेलमेट पहनने की वजह से बच जाती है. वीडियो (Video) को ट्विटर पर शेयर किया है और शेयर करते समय कैप्शन दिया गया है कि, "यूं ही नहीं कहते हेलमेट पहनिये..हेलमेट पहने सुरक्षित रहें" पोस्ट के साथ शेयर की गई ये लाइंस बिलकुल सही हैं. हेलमेट (Helmet) की उपयोगिता इस वीडियो को देखने से साफ पता चलती है.
ये भी पढ़ें:
Mumbai Shocking Video: मुंबई का समुद्र तट बन गया डंपयार्ड, यकीन नहीं आता तो वीडियो देख लो
Watch: मस्ती में ट्रक चलाती महिला का वीडियो वायरल, महिलाएं किसी से कम नहीं