Video: दर्दनाक! बाइक सवार ने सड़क पर सो रहे पिल्ले को बेरहमी से कुचला, वीडियो देख रो पड़ेंगे आप
कथित तौर पर, कुत्ते का बच्चा अचानक बाइक सवार के रास्ते में आ गया, जिससे बाइक सवार दुर्घटना को टालने के लिए तेजी के कारण कुछ नहीं कर सका. शख्स ने तभी वाहन रोका जब उसका वाहन कुत्ते से टकराया.
![Video: दर्दनाक! बाइक सवार ने सड़क पर सो रहे पिल्ले को बेरहमी से कुचला, वीडियो देख रो पड़ेंगे आप Bike rider crushed a dog puppy in Karnataka video goes viral Video: दर्दनाक! बाइक सवार ने सड़क पर सो रहे पिल्ले को बेरहमी से कुचला, वीडियो देख रो पड़ेंगे आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/e34840f43c4121694dd3a3fb83b162a31723033378811855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला और दर्द देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बाइक सवार ने कुत्ते के मासूम पिल्ले को कुचल दिया. वीडियो में एक छोटा कुत्ता अचानक सड़क पार करता हुआ दिखाई दे रहा है. बेंगलुरु की सड़क पर हुई इस घटना में एक व्यक्ति बिना हेलमेट के अपने दोपहिया वाहन पर सवार था और एक छोटे कुत्ते को सड़क पार करते हुए देखकर ब्रेक लगाने में विफल रहा और उसने पिल्ले को कुचल दिया.
अचानक सामने आया जानवर
कथित तौर पर, कुत्ते का बच्चा अचानक बाइक सवार के रास्ते में आ गया, जिससे बाइक सवार दुर्घटना को टालने के लिए तेजी के कारण कुछ नहीं कर सका. शख्स ने तभी वाहन रोका जब उसका वाहन कुत्ते से टकराया और इसके बाद शख्स कुत्ते के बच्चे को दर्द में ही छोड़ गया. यह घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब यह फुटेज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो के शुरू में देखा जा सकता है कि कुत्ते का पिल्ला तेज बहती सड़क को पार कर रहा है. वह सड़क के एक छोर से दूसरे छोर पर जाने की कोशिश करता है, लेकिन तभी उसे एक बाइक सवार कुचल देता है.
Brutal #Accident on #Bengaluru roads,#Dog #Puppy came under wheels@blrcitytraffic @BlrCityPolice pic.twitter.com/PugXKeY7Tm
— NaNu Watching (@Namma_watching) August 4, 2024
बाइक पर सवार थे तीन लोग
बाइक सावार कई सारे नियमों का उल्लंघन कर रहा था. जिसमें बिना हेलमेट के यात्रा करना और बाइक के ऊपर तीन लोगों को बैठाकर चलना शामिल था. इसके अलावा बाइक सवार ने कुत्ते के पिल्ले को और कुचल दिया. बाइक पर तीन लोगों के होने के चलते अधिक वजन ने कुत्ते के पिल्ले को और बेरहमी से कुचला.
तेजी से उछल कर निकला पिल्ला
वीडियो में देखा जा सकता है कि सवार अपनी गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पाया और सड़क पार करने के लिए जा रहे कुत्ते को टक्कर मार दी. घटना के दौरान कुत्ता पहियों के नीचे कुचल गया और कुछ दूर तक दोपहिया वाहन के चलते रहने के बाद उछल कर बाहर आ गया.
सहम गए यूजर्स
वीडियो को @Namma_watching नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक कई लोगों ने देखा है. वीडियो को देखकर यूजर्स सहम गए हैं. यूजर्स का कहना है कि इसमें बाइक सवार की गलती इतनी है कि वह बगैर हेलमेट और ट्रिपलिंग कर रहा है. तो वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि इस शख्स की पहचान कर इस पर कार्यवाही करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Video: बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने चिड़ियाघर पर बोला धावा, बेजुबान जानवरों को भी नहीं छोड़ा!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)