Video: बीच फ्लाईओवर दे दनादन...कार टच होने पर बाइक सवार ने हेलमेट उठाकर कर दी धुनाई, वायरल हुआ वीडियो
Viral Video: दो शख्स एक दूसरे को बुरी तरह से हेलमेट से मार रहे हैं. मामला गाजियाबाद का बताया जा रहा है जहां एक फ्लाईओवर पर कार और बाइक की भिड़ंत होने के बाद कार और बाइक सवार आपस में लड़ जाते हैं.
![Video: बीच फ्लाईओवर दे दनादन...कार टच होने पर बाइक सवार ने हेलमेट उठाकर कर दी धुनाई, वायरल हुआ वीडियो Bike rider hits car rider with helmet after car and bike collided in Ghaziabad flyover video viral on social media Video: बीच फ्लाईओवर दे दनादन...कार टच होने पर बाइक सवार ने हेलमेट उठाकर कर दी धुनाई, वायरल हुआ वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/06/d18ead4e4e60d01029c52ddb0a4bb4b91715013776546855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ अनोखा और हैरान कर देने वाला मामला सामने आता रहता है. जिसमें कोई लड़ रहा होता है तो कोई बहस कर रहा होता है तो कोई लात घूसे चला रहा होता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि दो लोग आपस में एक दूसरे को हेलमेट से बुरी तरह से मार रहे हैं. लड़ाई तब शुरू होती है जब बाइक वाले की कार वाले से भिडंत हो जाती है. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि दो शख्स एक दूसरे को बुरी तरह से हेलमेट से मार रहे हैं. मामला गाजियाबाद का बताया जा रहा है जहां एक फ्लाईओवर पर कार और बाइक की भिड़ंत होने के बाद कार और बाइक सवार आपस में लड़ जाते हैं. इनमे से एक शख्स के हाथ में हेलमेट है जिससे वो दूसरे शख्स पर बुरी तरह से वार कर रहा है.वहां खड़ी भीड़ उन्हें सुलझाने की कोशिश करती है लेकिन दोनो शख्स किसी की एक नहीं सुनते और लगातार एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमला करते रहते हैं. वीडियो को घटना स्थल पर मौजूद एक शख्स ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो
Kalesh b/w Car Driver and Bike Rider after little Collision b/w Bike and Car on Flyover, Ghaziabad UP
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 4, 2024
pic.twitter.com/teqIbDB4Sc
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 60 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.तो वहीं कई बार वीडियो को लाइक भी किया गया है. यूजर्स इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...वेलकम टू उत्तर प्रदेश. एक और यूजर ने लिखा...पिंक हेलमेट से भाई ने लाल कर दिया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...आजकल हर जगह कलेश ही हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Video: मैंगो शेक या बनाना शेक नहीं, मार्केट में आ गया है पान शेक जिसे देखकर यूजर्स ने कहा...सत्यानाश हो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)