Trending News: कार से टक्कर मारने वाली महिला को बाइक सवार ने लगाया गले, दरियादिली के दीवाने हुए लोग
Trending Video: वीडियो में एक शख्स हेलमेट पहने हुए है और उसकी बाइक बीच सड़क पर गिरी हुई है. सड़क पर एक्सीडेंट होने की वजह से जाम लगा हुआ है और गाड़ियों की कतार लगी हुई है.
Viral Video: फर्ज कीजिए कि आप बाइक से कहीं जा रहे हैं और बीच सड़क पर किसी कार ने टक्कर मार दी, फिर आप क्या करेंगे? जाहिर है, ऐसी स्थिति में आप कार के ड्राइवर को गले तो नहीं लगाएंगे. आप उस पर गुस्सा होंगे, पुलिस को इसकी शिकायत करेंगे. लेकिन एक शख्स ऐसा है जिसने उसकी बाइक को टक्कर मारने वाली कार की ड्राइवर को गले लगा लिया. जी हां, आपने सही सुना और इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
टक्कर मारने वाली महिला को गले लगाता है युवक
घटना यह है कि एक शख्स हेलमेट पहने हुए है और उसकी बाइक बीच सड़क पर गिरी हुई है. सड़क पर एक्सीडेंट होने की वजह से जाम लगा हुआ है और गाड़ियों की कतार लगी हुई है. आगे युवक बाइक से दूर जाता हुआ दिख रहा है. वह सड़क के किनारे खड़ी एक कार के पास खड़ी महिला के पास जाता है और उससे कुछ कहते हुए उसे गले लगा लेता है. पीछे पुलिस की गाड़ी और कुछ पुलिसवाले भी दिख रहे हैं.
लोग कर रहे हैं तारीफ
दरअसल, युवक जिस महिला को गले लगाता हुआ दिख रहा है उसी ने युवक की बाइक को अपनी कार से टक्कर मारी थी. पर वह युवक गुस्सा होने के बजाय टक्कर मारने वाली महिला को गले लगा लेता है. नेटिजेन्स युवक की इस दरियादिली के कायल हो रहे हैं और उसकी जमकर तारीफें कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
Watch: भयानक सांप पर हमला करना पक्षी को पड़ा भारी, मुश्किल से बची जान
Watch: बेसमेंट में नजर आए लाखों की तादाद में बिच्छू, देखकर दहल जाएगा दिल