Buffalo Viral Video: कहा जाता है कि हमें हमेशा अच्छे कर्म करने चाहिए और कमजोरों की मदद करनी चाहिए. जिससे हमें हमारे किए गए अच्छे कामों का अच्छा ही फल मिल सके. फिलहाल कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनकी दुनिया उल्टी होती है और वह अक्सर बुरे कर्मों में लिप्त रहते हैं. जिसके कारण वह कमजोर को परेशान करते नजर आते हैं. जिसकी सजा उन्हें मिलते भी नजर आती है.


सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो को वायरल होते देखा जाता है. जिसमें बुरे इंसानों को उनके किए गए गलत कर्मों की सजा तुरंत ही मिल जाती है. जिसे देख यूजर्स इसे इंस्टेंट कर्मा बताते हैं. फिलहाल इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. वीडियो में एक शख्स शांत खड़ी भैंस को लात मारते नजर आ रहा है.






शख्स ने मारी भैंस को लात


वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. इसे ट्विटर पर नरेंद्र सिंह नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो में एक दो युवकों को बाइक पर सवार होकर जाते देखा जा रहा है. इसी दौरान सड़क किनारे एक भैंस खड़ी नजर आती है. तभी बाइक के पीछे बैठा सवार भैंस को लात मार देता है. जिसके चलते बाइक सवार का बैलेंस बिगड़ जाता है.


बुरे कर्मों की मिली सजा


बैलेंस खोते ही बाइक सड़क किनारे गिर जाती है और भैंस को लात मारने वाला शख्स जोर से जमीन पर गिर जाता है. जिसे देख यूजर्स इसे बुरे कर्मों का बुरा नतीजा बता रहे हैं. वहीं कई यूजर्स का कहना है कि बेजुबान जानवरों पर अत्याचार करने पर भगवान यहीं परिणाम देगा. वहीं कुछ यूजर्स ने जानवरों पर इस तरह अत्याचार करने वालों के लिए सख्त सजा की मांग की है.


यह भी पढ़ेंः Wedding: बिंदास अंदाज में स्टेज पर दुल्हन ने लिए हुक्के का कश,