Viral Video: अक्सर हम बाइक राइडरों के ग्रुप को पहाड़ों की सैर पर जाते देखते हैं. हमारे देश में ज्यादातर राइडर्स लद्दाख की पहाड़ियों पर जाने का सपना पूरा करते नजर आते हैं. पहाड़ों पर बाइक से जाना एक तरह का रोमांचक और एडवेंचर्स स्पोर्ट बना गया है. जिस दौरान कई बार लोगों को हादसों का शिकार होते देखा जाता है. बाइक राइडर्स कुछ ऊंची पहाड़ी चोटियों पर जाकर अपना संतुलन खो बैठते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक बाइक राइडर को ऊंची पहाड़ी चोटी पर संकरे रास्ते से अपनी बाइक को लेकर जाते देखा जा रहा है. जिसके दूसरी तरह गहरी खाई नजर आ रही है. इसी दौरान बाइक सवार बाइक का अपने काबू में नहीं रख पाता है और तीखे संकरे रास्ते पर उसकी बाइक एक ओर झुक जाती है. जिससे बड़ा हादसा हो जाता है.
खाई में गिरी बाइक
वायरल हो रही वीडियो को ट्विटर पर @1000waystod1e नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में पहाड़ी की चोटी पर पथरीले संकरे रास्ते एक राइडर अपनी बाइक को जबरदस्ती पार कराने की कोशिश करते देखा जा रहा है. जैसे ही वह कुछ कदम का फासला तय करता है, उसकी बाइक एक साइड को झुक जाती है और ज्यादा वजन होने के कारण राइडर उसे संभाल नहीं पाता और सीधे खाई में जा गिरता है.
वीडियो ने उड़ाए यूजर्स के होश
वीडियो में देखा जा सकता है कि आगे का काम ग्रैविटी खुद कर देती है और बाइक तेजी से खाई में गिरते नजर आती है. वहीं दूसरी ओर बाइक सवार को अपनी जान बचाने के लिए जद्दोजहद करते देखा जा सकता है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 1.4 मिलियन तकरीबन 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 13 हजार यूजर्स ने इसे लाइक किया है.
यह भी पढ़ेंः सोसायटी में पार्किंग का अनोखा जुगाड़, हवा में लटका दी कार की नंबर प्लेट