Helmet Importance: बाइक का हुआ एक्सीडेंट फिर सिर पर गिरा खंबा, देखिए कैसे हेलमेट ने बचाई इस शख्स की जान
Viral Accident Video: ऐसे ही नहीं कहा जाता है कि हेलमेट (Helmet) पहनिए और सुरक्षित रहिए. हेलमेट की महत्ता को समझना है तो ये वीडियो देखना बहुत जरूरी है.
Trending Road Safety: सड़क पर आए दिन सैकड़ों दुर्घटनाएं (Road Accident) होती रहती हैं, लेकिन कई दुर्घटना भयानक रूप इसलिए नहीं ले पाती क्योंकि वे लोग यातायात के नियमों (Traffic Rules) का पालन भलीभांति करते हैं. सड़क पर चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट (Seatbelt) का लगाना और दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट (Helmet) को पहनना अतिआवश्यक होता है. इस वीडियो को देखकर हेलमेट की जरूरत को अच्छे से समझा जा सकता है.
इस छोटी सी क्लिप में एक कार को दिखाया जाता है फिर अचानक वीडियो के फ्रेम में एक बाइकसवार आता है और कार से टकराते हुए दूर जाकर गिर जाता है. सिर पर हेलमेट होने की वजह से वो बच जाता है और खड़ा हो जाता है, लेकिन जैसे ही वो खड़ा होता है वैसे ही वहां लगा बिजली का बड़ा सा खंबा उसके ऊपर गिर जाता है. हेलमेट न होता तो इस बार तो इस शख्स का काम तमाम ही हो जाता.
वीडियो देखें:
आपका भविष्य आपके हाथ, हेलमेट सदा रखें साथ... pic.twitter.com/IVA35ccpRU
— उम्दा_पंक्तियां (@umda_panktiyan) July 20, 2022
नियमों का पालन करना है जरूरी
रोड सेफ्टी के लिए बनाए गए नियम खुद आपकी और हमारी सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं जिनका पालन करने से अचानक आई मुसीबत से बचा जा सकता है. वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे हेलमेट पहनने की वजह से लगातार दो बार इस बाइकसवार की जान बच जाती है. इसलिए चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि किसी अप्रिय दुर्घटना (Accident) से बचने के लिए दो पहिया वाहन (Two Wheeler) चलाते समय हेलमेट (Helmet) जरूर पहनें.
ये भी पढ़ें:
Shocking Video: हेलमेट न होता तो सिर का कचुंबर बन जाता, ये वीडियो आपको हिलाकर रख देगा
Stunt Video: टैंकर के ऊपर स्टंट करना लड़के को पड़ा भारी, लेने के देने पड़ गए