सड़क पर जाते वक्त कभी-कभी आप जाम में फंस जाते हैं फिर उससे निकलने के लिए कई तरह के उपाय लगाने की कोशिश करते हैं ऐसा ही कुछ एक युवक ने करने का प्रयास किया लेकिन उसके बाद जो हुआ उसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.
दरअसल ट्रैफिक जाम में फंसा एक शख्स जल्दबाजी दिखाता है, लेकिन इस बीच उसके साथ ऐसा होता है कि वह हंसी का पात्र बन जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रेड लाइट पर बड़ी तादाद में खड़े वाहन ग्रीन सिग्नल होने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन शायद इस बाइक सवार को कुछ ज्यादा ही जल्दी थी जिसके चलते वह आगे निकालने की जुगाड़ बिठाने की कोशिश कर रहा था.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक सवार रेड सिग्नल के दौरान कार के बगल से निकलने की कोशिश कर रहा था. जिसके लिए उसने बाइक सड़क से नीचे उतारी और आगे बढ़ने लगा लेकिन इसी बीच उसकी बाइक का संतुलन बिगड गया और बाइक फंस गई. तभी पीछे खड़ा शख्स उसके मदद के लिए पहुंचा और बाइक को आगे निकालने में मदद करने लगा. इसी बीच ग्रीन सिग्नल हो गया और सभी लोग अपनी गाड़ियों को चालू करके उससे आगे निकल गए. वीडियो में ये दृश्य काफी देखने लायक है. वायरल वीडियो को वीडियो इंस्टाग्राम पर giedde नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया. जिसे काफी लोगों द्वारा पसंद किया गया है.
यह भी पढ़ें:
Watch: भयानक सांप पर हमला करना पक्षी को पड़ा भारी, मुश्किल से बची जान
Watch: बेसमेंट में नजर आए लाखों की तादाद में बिच्छू, देखकर दहल जाएगा दिल