Amazing Viral Video: इन दिनों दुनियाभर में ज्यादातर जगहों पर इंसानियत को खत्म होते देखा जा रहा है. जहां कुछ लोग छोटी से छोटी बातों पर लड़ने लगते हैं. वहीं कई मौकों पर ऐसी भी खबरें सामने आती हैं जब चंद पैसे के लिए लोग एक दूसरे की जान लेने से भी पीछे नहीं हटते हैं. ऐसे में कुछ लोग अपवाद बनकर सामने आते हैं और उन्हें लोगों की मदद करता देख, इंसानियत के जिंदा होने की झलक मिलती है.
हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो इंसानों के अंदर के सबसे बेहतरीन गुण "इंसानियत" को जिंदा रखने की एक कोशिश का है. वीडियो भले ही पुराना है, लेकिन सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद एक बार फिर से वायरल होने लगा है, इस वीडियो को सोशल मीडिया पर आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर कर सभी का ध्यान इस ओर खींचा है.
एंबुलेंस को धक्का लगा रहे बाइक सवार
वायरल हो रहे वीडियो में एक एंबुलेंस को देर रात सड़क पर देखा जा रहा है. जिसे दो बाइक सवार धक्का लगाते हुए तेजी से आगे की ओर ले जाते नजर आ रहे हैं. जिसे देख यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि देर रात एंबुलेंस के खराब होने पर उसमें मौजूद मरीज की जिंदगी बचाने के लिए बाइक सवारों ने ऐसा कदम उठाया है.
वीडियो ने जीता दिल
फिलहाल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने लिखा 'मरीज़ को दुसरे हॉस्पिटल शिफ्ट करते समय, देर रात एम्बुलेंस खराब हो गयी थी. वहां से गुज़र रहे 2 Bikers फ़रिश्ते बनकर आये और एम्बुलेंस को इस तरह करीब 12 KM धक्का देकर मदद की.' वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आते ही इसने सभी का दिल जीत लिया. वहीं हर कोई इस वीडियो को हाथों-हाथ शेयर करते देखा जा रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 72 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: शादी के लिए दादी को दिखाई दिशा पाटनी की बोल्ड तस्वीर,