Trending Video: हमें जीवन में सदैव जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए. जरूरतमंदों की मदद से मिलने वाली मन की शांति दुनिया की किसी अन्य वस्तु से प्राप्त नहीं होती. भारतीय संस्कृति (Indian Culture) में ये कहा जाता है कि 'हमें अपना जीवन स्वयं के लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए जीना चाहिए.' कभी किसी की मदद से परहेज नहीं करना चाहिए. ऐसा ही कुछ एक बाइक चला रहे शख्स ने रेहड़ी चालक के साथ किया.


सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप फ्लाईओवर पर रेहड़ी लेकर चढ़ रहे एक व्यक्ति को देख सकते हैं. आप देख सकते हैं कि रेहड़ी पर सामान लदा हुआ है और शख्स किसी तरह से खींचकर रेहड़ी को फ्लाईओवर पर चढ़ा रहा है. आप वीडियो को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि रेहड़ी पर कितना ज्यादा सामान रखा हुआ है.






रेहड़ी को बाइक चालक ने मारा धक्का


इस रेहड़ी चालक मजदूर की मदद के लिए एक बाइक सवार व्यक्ति आता है. वीडियो में आप बाइक सवार व्यक्ति का चेहरा तो नहीं देख पाएंगे, लेकिन उसने जिस तरह से मजदूर की मदद की वो देखकर आप उसकी तारीफ जरूर करेंगे. आप वीडियो (Viral Video) में देख सकते हैं कि बाइक सवार शख्स पीछे से रेहड़ी को धक्का लगाता है और फ्लाईओवर के ऊपर चढ़ा देता है. इसके बाद मजदूर बाइक सवार शख्स का धन्यवाद करता है.


वायरल हो रहा वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर @umda_panktiyan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज कुछ घंटे पहले इस वीडियो को शेयर किया गया और इसे अभी तक 26 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 1600 से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. 


ये भी पढ़ें- Viral Video: दिव्यांग व्यक्ति ने एक पैर से यूं चलाई साइकिल, हैरान रह गई इंटरनेट की जनता


ये भी पढ़ें- Shocking: आसमान में दिखाई दी समंदर की लहरें! यकीन ना हो तो ये वीडियो देख लो