Bike Accident Viral Video: अंग्रेजी में एक कहावत है 'स्पीड थ्रिल्स बट इट किल्स' जिसका मतलब है कि रफ्तार मज़ा तो देती है लेकिन जान भी ले सकती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में ऐसा ही कुछ देखने को मिला है. एक युवा लड़का बड़ी ही तेज रफ्तार से बाइक चला रहा है. लड़का सामान्य ढंग से नहीं बल्कि स्टंटबाजों की तरह बाइक चला रहा है. तेज रफ्तार में स्टंट करने के चक्कर में उसके साथ जो हुआ उसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
तेज रफ्तार में बाइक से स्टंट करते हुए मुंह के बल गिरा लड़का
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़काअपनी बाइक को स्पीड में दौड़ा रहा है. सामान्य तौर पर इंसान बैठकर बाइक चलाता है. लेकिन ये बाइक पर खड़े हुए हैं या कहें चढ़े हुए हैं इनके दोनों पैर बाइक के पैडल पर होने के बजाय बाइक की सीट पर हैं. भयंकर स्पीड में हिचकोले लेते हुए इनकी बाइक आगे बढ़ रही थी. इसके कुछ सेकंड्स बाद ही बाइक का संतुलन बिगड़ा और बाइक कहीं और ये कहीं और गिरे. तेज रफ्तार बाइक से गिरने पर चोट तो लगेगी ही. लेकिन इन्होंने दर्द जाहिर नहीं होने दिया. खुद उठे दौड़े और बाइक को भी उठाकर निकल गए. काफी तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो.
सोशल मीडिया पर लोग खूब ले रहे हैं मजे
बाइक स्टंट के वायरल हो रहे वीडियो पर अलग-अलग तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने तो निर्दयता की हद पार करते हुए लिखा,'काश मर जाता यार.' तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा,'रोड की गलती है.' एक यूजर ने UPSC की शिक्षा देने वाले विजेंदर चौहान का फेमस डायलॉग बोल दिया,'एंट्री अच्छी है मगर बैठने का तरीका थोड़ा कैजुअल है.' एक यूजर ने गुस्से का इजहार करते हुए लिखा,'ऐसे लोग तो 5-6 बार गिरने चाहिए.' एक और यूजर ने लिखा,'स्कूटी का तो मोये-मोये हो गया।'