Shocking: सड़क पर बाइक से स्टंट कर रहा था शख्स, अचानक आया ट्रक और उड़ा दिए परखच्चे
Bike Stunt Video: बाइक पर स्टंट कर रहा एक युवक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया. हादसे का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया है.
Bike Stunt Gone Wrong: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन स्टंट वीडियोज़ (Stunt Videos) वायरल होते रहते हैं. स्टंट करने वाले नौजवान तो हदों को पार करते जा रहे हैं. खुलेआम सड़कों पर स्टंट कर रहे हैं और आए दिन हादसों (Accidents) का शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो देख आप हैरान रह जाएंगे. आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. सच में ये वीडियो बेहद खौफनाक मंजर को दिखाता है. एक लापरवाही ने स्टंट कर रहे युवक को भीषण सड़क हादसे का शिकार बना दिया.
सड़कों पर स्टंट करके आप हैंडसम या डैशिंग नहीं लगते ... आप लापरवाह दिखते हैं, आप बेपरवाह दिखते हैं, आप ‘बेवकूफ़‘ दिखते हैं। pic.twitter.com/m8Qhd1GNhO
— Indra Choudhary Gathala (@IndraGathala) July 16, 2022
बाइक स्टंट पड़ा भारी
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप लड़कों के एक समूह को सड़क पर खड़े हुए देख सकते हैं. इन लड़कों के बीच एक युवक अपनी बाइक पर स्टंट कर रहा है. ये युवक बाइक को सड़क पर गोल-गोल घुमा रहा है. अचानक ही बाइक की रफ्तार पर इसका काबू नहीं रहता और बाइक सड़क के बीचोबीच चली जाती है.
ट्रक ने उड़ा दिए परखच्चे
बाइक पर स्टंट कर रहे शख्स के हाथों से बाइक निकल जाती है. इतने में ही एक ट्रक (Truck Hit Bike) आ जाता है और बाइक के परखच्चे उड़ा देता है. वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवक गंभीर हादसे का शिकार हुआ है. हमें इस बात की जानकारी नहीं है कि युवक अभी किस हालत में है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Indra Choudhary Gathala नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है- 'सड़कों पर स्टंट करके आप हैंडसम या डैशिंग नहीं लगते ... आप लापरवाह दिखते हैं, आप बेपरवाह दिखते हैं, आप 'बेवकूफ' दिखते हैं.' इस वीडियो को 1.30 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है.
ये भी पढ़ें- Funny Video: बेड पर बिंदास होकर थिरक रही थी लड़की, दोस्त ने अचानक मारी लात...
ये भी पढ़ें- Viral Video: हाईवे पर पलटते-पलटते बचा ट्रक, वीडियो देख कांप जाएगी रूह