Viral: पहाड़ों के बीच ऊंची इमारत के ऊपर से हवा को चीरता आया ये स्टंटबाज, दिल दहला देगा वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक स्टंट वीडियो तेजी से वायरल है. इस वीडियो में एक शख्स ऊंची इमारत को बाइक से पार करता हुआ सीधा खाई में जाता दिख रहा है. ये वीडियो हैरान करने वाला है.
![Viral: पहाड़ों के बीच ऊंची इमारत के ऊपर से हवा को चीरता आया ये स्टंटबाज, दिल दहला देगा वीडियो bike Stunt in mountains video viral on social media Viral: पहाड़ों के बीच ऊंची इमारत के ऊपर से हवा को चीरता आया ये स्टंटबाज, दिल दहला देगा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/18/5a9090c9d0ebc5f1c0ae27ff7fa0cef5_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bike Stunt Viral Video: इंटरनेट की नई दुनिया में सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियोज़ के वायरल होने का सिलसिला लगातार जारी है. इन वीडियोज़ को देखकर कई बार हंसी आती है तो कई बार हैरानी भी होती है. वायरल होने के लिए लोग क्या-क्या नहीं कर रहे. वायरल कंटेंट में एक खास सेगमेंट स्टंटबाजों का भी है. हैरतअंगेज स्टंट (Stunt) कर सोशल मीडिया स्टार हर किसी को हैरत में डाल देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हुआ ये वीडियो काफी चौंकाने (Shocking) वाला है. इस वीडियो को देख अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाएंगे. यकीन मानिए बाइक की मदद से किया गया ऐसा स्टंट शायद ही आपने पहले कभी देखा हो. इस स्टंट का वीडियो देख लेने से भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं. हालांकि जिन लोगों को एडवेंचर करने में काफी मज़ा आता है उन्हें ये वीडियो काफी पसंद आएगा.
View this post on Instagram
रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक स्टंटबाज ऊंची इमारत (Building) के ऊपर से स्टंट करता हुआ आता है. इमारत एक पहाड़ (Mountain) पर है और स्टंटबाज के सामने गहरी खाई है. बिना किसी खौफ स्टंटबाज बाइक (Bike Stunt) समेत खाई में चला जाता है. खाई से नीचे जाते ही स्टंटबाज पहले अपना और फिर बाइक पर लगा पैराशूट (Parachute) खोल देता है. पैराशूट खोलने की ये टाइमिंग ही इस स्टंट को और खास बना देती है.
रोंगटे खड़े कर देने वाले इस स्टंट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इंटरनेट की जनता वीडियो को देख काफी हैरान है. ये कहना गलत नहीं होगा कि ये स्टंट किसी फिल्मी सीन जैसा लगता है. हालांकि ऐसा बहुत बार देखने को मिला है कि ऐसे करतब स्टंटबाजों की जान तक ले लेते हैं.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर tripfervor नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 1 दिन पहले अपलोड किए गए इस वीडियो को अभी तक 9 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया. इसके साथ ही हजारों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. वीडियो देख लोग प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, ‘क्या ऐसा सच में हुआ है.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आज से पहले कभी ऐसा स्टंट नहीं देखा.’
ये भी पढ़ें- Watch: फन फैलाए सांप का रेस्क्यू करते दिखा शख्स, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
ये भी पढे़ं- Watch: पालतू कुत्ते पर प्यार लुटाते नजर आई छोटी बच्ची, आपका दिल पिघला देगा वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)