Viral Video: बाइक होने के बाद भी शख्स ने बुक की बाइक टैक्सी, वजह जान आप भी हंस पड़ेंगे, देखें वीडियो
Viral video: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक लड़के के पास खुद की बाइक होते हुए भी बाइक टैक्सी बुक कर ली. इसके पीछे की वजह बड़ी ही मजेदार है. आइए जानते हैं.
![Viral Video: बाइक होने के बाद भी शख्स ने बुक की बाइक टैक्सी, वजह जान आप भी हंस पड़ेंगे, देखें वीडियो bike taxi rider help his customer to push the bike video goes viral on social media trending Viral Video: बाइक होने के बाद भी शख्स ने बुक की बाइक टैक्सी, वजह जान आप भी हंस पड़ेंगे, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/dc69308eec292662e5cd9ae48ba6a0911709730584533855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending video" सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट वायरल हो जाती है, जिन्हें देखकर हर कोई अपना सिर पकड़ लेता है. सोशल मीडिया पर हाल ही में इस तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ने सिर्फ 200 मीटर तक जाने के लिए बाइक टैक्सी बुक की थी. अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स की बाइक टैक्सी बुक करने की वजह चौंकाने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक लड़के ने खुद के पास बाइक होते हुए भी बाइक टैक्सी बुक कर ली. इसके पीछे की वजह बड़ी ही मजेदार है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़के की बाइक खराब हो जाने के कारण वो बीच सड़क पर अटक जाता है. जब उसे कोई तरकीब नहीं सूझती तो वो अपना दिमाग लगाकर बाइक टैक्सी बुक करता है और बाइक राइडर से कहता है कि पीछे से मेरी बाइक को धक्का लगा कर मुझे लोकेशन पर पहुंचा दो. जब बाइक राइडर पूछता है कि कितना दूर छोड़ना है तो लड़का जवाब देता है कि आगे 2 किलोमीटर पर ही मेरा लोकेशन है.
वीडियो देखें
View this post on Instagram
लोगों की ऐसी रही प्रतिक्रियाएं
वीडियो को Gojo rider नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अभी तक 7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं करीब 4 लाख 20 हजार लोगों ने वीडियो को पसंद किया है. लोग इस वीडियो पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, गजब दिमाग लगाया है भाई ने. एक और यूजर ने लिखा, बाइक टैक्सी ऐसे भी यूज हो सकती है आज पता लगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा, गजब आदमी है यार.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)