(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिल गेट्स की कंपनी का ब्रैंड एंबेसडर बन गया डॉली चायवाला? जान लें क्या है वायरल हो रहे दावे का सच
Bill Gates Appointed Dolly Chai Wala Brand Ambassador: डॉली चायवाला को माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने अपनी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बना दिया है.जानें वायरल हो रहे इस दावे में कितनी है सच्चाई.
Bill Gates Appointed Dolly Chai Wala Brand Ambassador: पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर डॉली चाय वाला काफी छाया हुआ है. नागपुर का यह चाय वाला अपने अनोखे अंदाज में चाय बनाने को लेकर दुनिया भर में मशहूर हो चुका है. और इसकी पापुलैरिटी तब और ज्यादा बढ़ गई जब माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर मशहूर उद्योगपति बिल गेट्स ने डॉली चायवाला की दुकान पर आकर चाय पी. इसके बाद देखते ही देखते सोशल मीडिया पर डॉली चायवाला के प्रशंसकों की भीड़ बढ़ती ही चली गई.
और धीरे-धीरे चाय वाला ब्रांड बन गया. इसके बाद दुबई और विदेशों तक डॉली चायवाला को लोग बुलाने लगे. और अब खबर यह आ रही की डॉली चायवाला को माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने अपनी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बना दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस दावे में कितनी सच्चाई है चलिए आपको बताते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट
हाल ही में जब दुनिया के पांचवें सबसे अमीर शख्स और माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स भारत आए थे. तब वह नागपुर के मशहूर चाय वाला डाॅली चायवाला के यहां भी गए थे. यहां उन्होंने उसकी टपरी पर चाय भी थी. और इसके बाद से ही डाॅली चाय वाला पूरी दुनिया में एक सनसनी के तौर पर उभर के आया. अब इसी बीच खबर आ रही है कि डाॅली चायवाला को माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स ने अपनी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है.
बता दें इंस्टाग्राम पर द बिंदु टाइम्स नाम पेज से एक पोस्ट की गई जिसमें कहा गया कि बिल गेट्स ने डाॅली चायवाला को माइक्रोसॉफ्ट का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. बता दें यह एक पैरोडी अकाउंट है और इस पोस्ट को मजाकिया लहजे में शेयर किया गया था. लेकिन देखते ही देखते यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही.
यह भी पढ़ें: वर्जिन हो या नहीं... बेंगलुरु में ऑटो के पीछे लिखा मैसेज हो रहा वायरल
बिल गेट्स ने नहीं बनाया डाॅली चायवाला को ब्रांड एंबेसडर
बता दें बिल गेट्स में डाॅली चायवाला को अपनी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर नहीं बनाया है. इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ी जो पोस्ट की गई थी. वह पैरोडी अकाउंट से पोस्ट की गई थी. माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की ओर से इसे लेकर कोई भी पोस्ट नहीं की गई है. इसीलिए इस पोस्ट में कोई सच्चाई नजर नहीं आती.
यह भी पढ़ें: इजरायल पर मिसाइलों की बारिश के बीच दिखा गजब का नजारा, बंकर में शादी का जश्न मना रहे कपल का वीडियो वायरल
पीएम मोदी को पिलानी है चाय
बिल से मिलने के बाद से मुलाकात के बारे में पूछा गया उन्होंने कहा 'मैं उन्हें नहीं जानता हूं. मुझे केवल इतना पता था कि वह किसी विदेशी मुल्क से आए हैं और मुझे उन्हें चाय पिलानी है. दूसरे दिन जब मैं नागपुर पहुंचा तो मुझे पता चला मैंने किसे चाय पिलाई है.' पूरी दुनिया भर में मशहूर होने वाले डाॅली चायवाला अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी चाय पिलाना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: छत से कूदे जाल में अटके महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर, वीडियो वायरल होने के बाद लोग ले रहे मजे