Bill Gates ने इस अंदाज में किया था विंडोज लॉन्च इवेंट में डांस, 1995 का Video वायरल
Viral Video: बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 1995 लॉन्च इवेंट में दिल खोलकर डांस किया था, जिसका एक पुराना वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
![Bill Gates ने इस अंदाज में किया था विंडोज लॉन्च इवेंट में डांस, 1995 का Video वायरल Bill Gates Dancing in Microsoft Launch Event 1995 old viral video Bill Gates ने इस अंदाज में किया था विंडोज लॉन्च इवेंट में डांस, 1995 का Video वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/03/0a1e7dec8f3e3b47f2c625eb9072177c1670058351381452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Microsoft Windows Launch Video: सोशल मीडिया एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिस पर नए-नए वीडियो के साथ ही साथ कुछ पुराने वीडियो भी वायरल होते रहते हैं, जो यूजर्स को बहुत पसंद भी आते हैं. कुछ अनकहे पल, किस्से, पार्टी, डांस के ये पुराने वीडियो अक्सर ऑनलाइन धमाल मचाने हैं और यूजर्स को पुराने दिनों की याद भी दिलाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो बिल गेट्स के डांस का वायरल हुआ है, जो 1995 में हुए माइक्रोसॉफ्ट विंडोज लॉन्च का है.
1995 में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज लॉन्च पार्टी से बिल गेट्स का एक पुराना वीडियो ऑनलाइन यूजर्स के बीच चर्चित हो रहा है. वीडियो में दिल और दौलत दोनों से अमीर, अमेरिकी बिजनेस टाइकून बिल गेट्स को स्टेज पर नाचते और गाते हुए दिखाया गया है. ट्विटर पर दोबारा शेयर किए जाने के बाद से ये वीडियो अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी फिर से छा गया है. ये वीडियो ऑनलाइन यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है.
वीडियो देखिए:
Microsoft Windows 1995 Launch Party 🕺🏻🖥 pic.twitter.com/3bzSVqSRVM
— Lost in History (@LIHpics) September 29, 2022
बिल गेट्स के डांस मूव्स हुए वायरल
वीडियो के साथ ही एक कैप्शन भी दिया गया है, जिसमें लिखा है कि, "माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 1995 लॉन्च पार्टी में बिल गेट्स के डांस मूव्स." ट्विटर पर वायरल हुई इस ओल्ड क्लिप में बिल गेट्स को दूसरे लोगों के साथ मंच पर घूमते और थिरकते हुए दिखाया गया है. वह इवेंट के दौरान बाज रहे गाने को लिप्सिंक करते हुए भी नजर आ रहे हैं. बिल गेट्स बाकी लोगों की तरह लॉन्च को लेकर काफी खुश और उत्साहित नजर आ रहे हैं. 27 साल पहले का ये दिन था और एक आज का दिन है, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज आज भी पूरी दुनिया में धमाल मचा रहा है. बिल गेट्स का ये वायरल वीडियो लोगों का मनोरंजन करने के साथ ही उनको कुछ नया करने के लिए प्रोत्साहित भी कर रहा है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)