Video: नागपुर के मशहूर डॉली चाय वाले की बिल गेट्स से कैसे हुई मुलाकात? खुद सुनाया किस्सा
बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद अब नागपुर के मशहूर डॉली चाय वाला ने प्रधानमंत्री मोदी को चाय पिलाने की इच्छा जाहिर की है.यहां जानिए क्या कुछ कहा डॉली ने.
Dolly Chaiwala: माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सह संस्थापक बिल गेट्स ने बुधवार को डॉली चाय वाले से मुलाकात की. इस दौरान बिल गेट्स ने डॉली चाय वाला की चाय की टपरी पर चाय का स्वाद लिया. दोनों की यह मुलाकात एक इवेंट के दौरान हुई जहां डॉली भी अपनी चाय की टपरी लेकर पहुंचे थे. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डॉली चाय वाला की दुकान पर फूड ब्लोगर और मीडिया वालों का तांता लग गया. बिल गेट्स को चाय पिला कर डॉली चाय वाले को एक दम सिलेब्रिटी जैसा महसूस हो रहा है. अब डॉली चाय वाले ने पीएम नरेन्द्र मोदी को चाय सर्व करने की बात की है.
ऐसे हुई मुलाकात
नागपुर का मशहूर डॉली चाय वाला इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. वजह है बिल गेट्स को अपनी टपरी की चाय सर्व करना. बुधवार को माइक्रोसोफ्ट कंपनी के सह संस्थापक बिल गेट्स अचानक डॉली की चाय की टपरी पर आए और उन्होंने डॉली की चाय का जायका लिया. डॉली ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया कि उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वे किसे चाय पिला रहे हैं. आगे डॉली ने कहा कि मुझे लगा ये फॉरेन से आए हुए कोई बंदे हैं जिन्हें मुझे चाय पिलाना है और मैंने ठीक वैसे ही चाय पिलाई. अगले दिन जब मैं नागपुर आया तो मुझे लोगो ने कहा कि डॉली तुमने किसे चाय पिलाई है..तुमने बिल गेट्स को चाय पिलाई है. मुझे ऐसा लग रहा है कि आज मैं वाकई में नागपुर का डॉली चाय वाला बन गया हूं. रिपोर्टर ने आगे जब सवाल किया कि अब किसे चाय पिलाने का मन है तो डॉली ने कहा कि अब मैं नरेन्द्र मोदी को चाय सर्व करना चाहता हूं.
वीडियो
#WATCH | Nagpur (Maharashtra): Microsoft Co-founder Bill Gates posted a video, in which he can be seen enjoying Dolly's tea.
— ANI (@ANI) February 29, 2024
Dolly Chaiwala says, "I was not aware at all I thought that he was a guy from a foreign country so I should serve him tea. The next day when I came back… pic.twitter.com/hicI3vY31y
क्या बोले बिल गेट्स
वीडियो को खुद बिल गेट्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें वो डॉली से चाय बनवा रहे हैं और डॉली उन्हें चाय सर्व करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए दिख रहे हैं. शेयर किए गए वीडियो में बिल गेट्स ने कहा कि मैं इस चाय वाले के साथ चाय पे चर्चा करने से खुद को नहीं रोक पाया.आगे बिल ने कहा कि मैं वापस भारत आने के लिए उत्साहित हूं,जहां जीवन बचाने और बेहतर बनाने के नए तरीकों पर काम करने वाले अविश्वसनीय नवप्रवर्तक रहते हैं और यहां तक की एक कप चाय भी बनाते हैं, उन्होंने आगे कहा मैं इसके अलावा भी कई चाय पे चर्चा का इंतजार कर रहा हूं.
यह भी पढ़ें: ज्वेलरी शॉप से सोने की चेन लेकर भागने में नाकाम रहा चोर, लोगों ने पकड़कर कूट दिया, देखें Video