Trending News: एक अरबपति ने इस मॉडल को क्यों दिया 6 करोड़ रुपये का ऑफर, जानिए क्या रहा उस सुपर मॉडल का रिएक्शन
Viral News: कनाडा की एक मॉडल ने खुलासा किया है कि उसे एक अरबपति ने उसके साथ इन्टिमेट होने और इस पल की रिकॉर्डिंग के लिए 6 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था. हालांकि उसने यह ऑफर ठुकरा दिया.
Latest Viral News: कनाडा की एक मॉडल ने बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा किया है. एलिस इरविंग नाम की इस मॉडल का कहना है कि उसे एक अरबपति ने उसके साथ इन्टिमेट होने और इस पल की रिकॉर्डिंग के लिए 6 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था. 24 साल की इस मॉडल का कहना है कि उसने इस ऑफर को ठुकरा दिया था.
अकेले में मिलने की भी कोशिश की
एलिस इरविंग कहती हैं कि उनको उस कारोबारी ने एक नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट पर साइन करने के लिए मजबूर कर दिया था. ऐसे में वह उसका नाम नहीं बता सकती हैं. हालांकि उन्होंने इतना हिंट जरूर दिया कि वह मशहूर अरबपति है. उस शख्स ने मुझसे अकेले मिलने की भी कोशिश की थी. उसने मुझे 6 करोड़ रुपये का ऑफर भी दिया था, जिसे मैंने साफ ठुकरा दिया था. वह कहती हैं कि अगर मैं कारोबारी की इच्छा पूरी करती हूं तो मेरा करियर बर्बाद हो सकता है.
कोई कितना भी ऑफर दे, नहीं करूंगी वो काम
एलिस ने मीडिया को बताया कि वह कभी भी किसी से अकेले नहीं मिलती हैं. मॉडल के रूप में काम करना अलग होता है, जबकि किसी के साथ इन्टिमेट होना और वीडियो बनाना अलग काम है. चाहे कोई उन्हें इस काम के लिए कितना भी पैसा ऑफर कर दे, वह कभी इसके लिए हामी नहीं भरेंगी.
हर महीने कमाती हैं लाखों रुपये
एलिस इरविंग अभी मॉडलिंग से हर महीने लाखों रुपये की कमाई करती हैं. वह कहती हैं कि मैं 6 साल से लगातार मेहनत कर रही हूं. मैं साल के 365 दिन काम करती हूं. मैं हमेशा वहीं काम करती हूं जो मुझे अच्छा लगता है. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर भी एलिस की अच्छी पॉपुलैरिटी है. इंस्टाग्राम पर उनके साढ़े 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
ये भी पढ़ें
Watch: बच्चे के साथ खेलता नजर आया भारी-भरकम जिराफ, मस्ती का वीडियो हुआ वायरल
Watch: टाइगर शार्क ने की गोताखोर के कैमरे को खाने की कोशिश, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो