1.5 करोड़ सैलरी, पार्टनर के साथ रहने के लिए पूरा आईलैंड, अरबपति ने ऑफर की ये शानदार नौकरी
कपल को इस खूबसूरत आईलैंड पर रहने के लिए सैलरी दी जाएगी. अरबपति की चाहत है कि इस जगह की खूबसूरती को दिखाया जाए.
Viral News: कई जब हम बाहर घूमने जाते हैं तो मन में आता है कि हम वहीं के होकर रह जाएं और कभी वापस ना आएं. लेकिन वहां रहने खाने के ज्यादा पैसे लगते हैं. लेकिन क्या हो अगर ऐसी जगहों पर आपको फ्री में रहने को मिले? यहां तक कि आपको इसके बदले अच्छी खासी सैलरी भी ऑफर की जाए? दरअसल, एक अरबपति कपल को पैसे देकर प्राइवेट आईलैंड में रहने का मौका दे रहा है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, Fairfax and Kensington नाम की रिक्रूटमेंट एजेंसी ने ये लिस्टिंग की है. ये एक फूल टाइम नौकरी है, जिसे अपने पार्टनर के साथ करनी है. इसके बदले कपल को हाई सैलरी और अन्य कई सुविधाएं भी मिलेंगी.
1.5 करोड़ रुपये मिलेगी सैलरी
कपल को इस खूबसूरत आईलैंड पर रहने के लिए सैलरी दी जाएगी. अरबपति की चाहत है कि इस जगह की खूबसूरती को दिखाया जाए. जिस कपल को इस आईलैंड पर रहने का मौका मिलेगा, वह british Virgin Islands में रहते हुए अपनी लाइफ बसाएगा. इस जगह को बदलने के लिए कपल को $185,000 यानि 1,54,03,729 रुपये मिलेंगे. यहां रहने वाले कपल को साल में एक बार वापस आने का मौका भी दिया जाएगा.
गुप्त रखी जाएगी जानकारी
नौकरी देने वाले और इस जगह के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. वहीं, कपल को हफ्ते के 6 दिन उन्हें काम करना होगा. उन्हें साल में एक बार वापस आने को मिलेगा और 25 छुट्टियां भी दी जाएंगी. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है. कई लोगों को इसपर यकीन नहीं हो रहा है. वहीं, कुछ लोग इसे महज अफवाह भी बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें-