Crypto Success: क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) ने कई लोगों की किस्मत बदल दी है और उन्हें शून्य से शिखर तक पहुंचा दिया है. यही वजह है कि अब न सिर्फ भारत (India) में बल्कि दुनियाभर (World) में इसमें निवेश करने वालों की संख्या बढ़ रही है. आज हम आपको ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे क्रिप्टोकरेंसी ने कामयाबी की बुलंदियों तक पहुंचा दिया है और आज उस शख्स के पास भारत के सबसे अमीर आदमी (India Richest man) मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) से भी ज्यादा पैसा है. चलिए उस शख्स के बारे में जानते हैं विस्तार से.


2017 में शुरू की कंपनी


रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 में चांगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) ने 2017 में मैकडोनल्ड्स (mcdonald's) की नौकरी छोड़कर एक कंपनी शुरू की. कंपनी का नाम Binance रखा गया था और इसका काम क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) के एक्सचेंज के रूप में काम करना था. शुरुआत में कंपनी को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन धीरे-धीरे कंपनी ने रफ्तार पकड़ ली. आज चांगपेंग की कामयाबी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज 5 साल पहले शुरू की गई इस कंपनी के सहारे आज वह ऐसे कई दिग्गजों को पीछे छोड़ चुके हैं जो 2 दशक से भी ज्यादा समय से बिजनेस कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें : America: मेडिकल साइंस की दुनिया में चमत्कार, सूअर के दिल का इंसान में सफल प्रत्यारोपण


अंबानी और अडानी को छोड़ा पीछे


रिपोर्ट की मानें तो Binance के सीईओ Changpeng Zhao का नेटवर्थ मौजूदा समय में 96 बिलियन डॉलर का है. नेटवर्थ के मामले में वह भारत के मुकेश अंबानी से आगे निकल गए हैं. 9 जनवरी 2022 के आंकड़ों के अनुसार, जहां मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का नेट वर्थ करीब 92.9 बिलियन डॉलर का था, वहीं Zhao का नेट वर्थ करीब 96 बिलियन डॉलर था. इन्होंने अडानी को भी पीछे छोड़ा है. 2017 से लेकर 2022 तक सिर्फ 5 साल में इतनी कामयाबी हर किसी को हैरान कर रही है.


ये भी पढ़ें : Watch: डांस स्टेज पर ही एक-दूसरे से भिड़ीं लड़कियां, बीच बचाव करने आए लड़के को बुरी तरह धुना


96 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा नेटवर्थ


बताया जा रहा है कि अगर क्रिप्टोकरेंसी में Zhao की पर्सनल होल्डिंग को भी शामिल किया जाए तो कुल नेटवर्थ (Networth) इससे कहीं ज्यादा हो सकती है. इसे मिलाकर वह दुनिया के चौथे अमीर बिल गेट्स (Bill Gates) की बराबरी कर सकते हैं. बिल गेट्स के पास अभी 134 बिलियन डॉलर की संपत्ति है.