पेड़ पर अंडों को बचाने के लिए कोबरा से भिड़ी चिड़िया, इस तरीके को अपनाकर उसे भगाया
सोशल मीडिया पर चिड़िया और सांप के बीच अंडों को लेकर हुई लड़ाई के वीडियो ने सबकों चौंका दिया है. वीडियो में चिड़िया सांप को हराती हुई नजर आती है.
मां अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए कुछ भी कर सकती है. किसी भी चीज से भिड़ सकती है. इस कहावत को सच दिखाता हुआ एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर शेयर किया गया है. वीडियो में चिड़िया अपने घर और उसमें रखे अंडों को बचाने के लिए सांप से भिड़ जाती है. वीडियो के मुताबिक सांप भी कोई छोटा मोटा सांप नहीं है, चिड़िया सीधे कोबरा से पंगा ले लेती है. लेकिन अपने अंडों को बचाने का उसका प्रयास सफल रहता है. वो इस खास तकनीक का इस्तेमाल करके कोबरा को वहां से भागने के लिए मजबूर कर देती है.
मां के इमोशन से जुड़ा ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. जिसे नेटिजंस देखना पसंद कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप पेड़ पर चढ़ आया है. कोबरा चिड़िया के घोसले तक पहुंच जाता है और अंडे की तलाश करने लगता है. चिड़िया ये देखकर गुस्से से लाल हो जाती है और कोबरा पर हमला कर देती है. वो कोबरा के सिर के पास चोंच मारना शुरू कर देती है. बार-बार किए गए प्रयास से वो कोबरा का ध्यान भटकाने में सफल रहती हैं. अंत में चिड़िया चोंच मार मारकर सांप को इतना परेशान कर देती है कि उसे वहां से खाली हाथ ही लौटना पड़ता है.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो को नेटिजन्स खूब पसंद कर रहे हैं. चिड़िया के बतौर मां वाले रूप की काफी तारीफ भी कर रहे हैं. वीडियो को हजारों लोगों ने लाइक भी किया है. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स अपनी-अपनी भाषाओं में वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
पहाड़ी के छोर पर खड़े होकर शख्स ने छलांग लगाकर दिखाया करतब, छोटी सी गलती ले लेती जान
बर्फीली वादियों के बीच शख्स ने दिखाई क्रिएटिविटी, साइकिल पर जमाई बर्फ