अपने साथी की मौत का दुख नहीं कर सकी बर्दाश्त, 'बर्ड' ने उसके सीने से लगकर तोड़ दिया दम, रुला देगा ये VIDEO
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पक्षी अपने दोस्त की मौत पर रोता-बिलखता नजर आ रहा है.
अपने किसी अज़ीज़ शख्स को खोना दुनिया का सबसे बड़ा गम है. हम सभी किसी न किसी से इमोशनली कनेक्टेड होते हैं. उनसे बेहद प्यार करते हैं. मगर जब जिंदगी हमसे वो खास शख्स छीन लेती है तब हम दुनिया में खुद को बहुत अकेला पाते हैं. ऐसा सिर्फ इंसानों के साथ ही नहीं होता, बल्कि जानवर भी कई बार ऐसी तकलीफों से गुजरते हैं. आपने सोशल मीडिया पर ऐसी कई वीडियोज़ देखी होंगी, जिनमें जानवर अपने किसी अज़ीज़ दोस्त या किसी और के मरने पर रो या बिलख रहे होते हैं. इंसानों की तरह ही उनमें भी फीलिंग्स होती हैं. यही वजह है कि अपनों को खोने का गम उन्हें भी बहुत ज्यादा तकलीफ देता है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर फिर से ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पक्षी अपने दोस्त की मौत पर रोता-बिलखता नजर आ रहा है. उसका साथी मर चुका है, लेकिन फिर भी वो उसे छोड़ने को तैयार नहीं हो रहा. वह उम्मीद लगाए बैठा है कि कोई करिश्मा होगा और उसका साथी फिर से जीवित हो जाएगा. वो बार-बार अपने मरे हुए साथी को टकटकी लगाए देखता है, लेकिन फिर भी उसका दोस्त कोई हरकत नहीं करता. वीडियो में जब एक शख्स मरे हुए पंछी को खींचता है तो उसका साथी भी उसकी ओर आने लगता है.
अपने साथी की मौत सहन नहीं कर सकी बर्ड
इस वीडियो को जब आप अंत तक देखेंगे तो आपके आंखों में भी आंसू आ जाएंगे. दरअसल पंछी अपने साथी की मौत बर्दाश्त नहीं कर सका. लिहाजा उसने भी दम तोड़ दिया. फिर उनके पास मौजूद एक शख्स दोनों पक्षियों को एक साथ दफना देता है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी दुखी हो गए. एक यूजर ने कहा, 'अपने प्यार को जाने देना बहुत कठिन काम है.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'आजकल ऐसा प्यार देखने को नहीं मिलता.' कई यूजर्स ने यह भी आशंका जाहिर की है कि इस वीडियो को बनाने के लिए शख्स ने खुद ही दोनों पंक्षियों को मार दिया होगा.
ये भी पढ़ें: खराब काम करने वाले स्टाफ को चीन ने दी 'कच्चा करेला' खाने की सजा, अब दुनियाभर में हो रही थू-थू