Friendship Viral Video: दुनियाभर में हर किसी का कोई न कोई एक खास दोस्त (Friend) होता ही है, जिससे सब कुछ शेयर किया जाता है. अक्सर हम लोगों को दोस्ती (Friendship) के साथ ही प्यार की दुहाई देते और वहीं कई खास मौके पर एक दूसरे की मदद कर कुछ लोगों को दोस्ती की मिसाल कायम करते देखते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देख यूजर्स का दिल पिघल गया है.
वायरल हो रही क्लिप में दो बत्तखों को मुसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़ के कारण पानी के तेज बहाव में बहते देखा जा रहा है. पानी का बहाव इतना तेज है कि उसमें फंस कर किसी की भी मौत हो सकती है. इसी बीच उसमें फंसे दो बत्तख अपनी जिंदगी बचाने के लिए जद्दोजहद करते नजर आते हैं.
दोस्त को बचाने के लिए पक्षी ने लगाई छलांग
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि एक बत्तख तेजी से तैरता हुआ पानी के बहाव से बाहर आते हुए जमीन पर पहुंच कर ऊंचाई पर चला जाता है. वहीं दूसरा बत्तख खुद को बचाने में कामयाब नहीं हो पाता है और पानी के तेज बहाव में फंसकर बह जाता है. इसी दौरान पहला बत्तख अपने साथी को बहते देख उसकी पीछे पानी के तेज बहाव में छलांग लगा देता है.
वायरल हुआ वीडियो
अपनी जान की परवाह किए बिना अपने साथी के लिए इस तरह का प्यार एक बेजुबान जीव में देख इंसान सहम गए हैं. वीडियो ने सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल जीत लिया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं और 2 लाख के तकरीबन यूजर्स ने इसे लाइक किया है.
नेटिजन्स ने दिए रिएक्शन
ज्यादातर यूजर्स वीडियो को देख इसे सच्ची दोस्ती(Friendship) बता रहे हैं तो कई यूजर्स का मानना है कि इंसानों में अब इस तरह का प्रेम खत्म हो गया है. एक यूजर ने कमेंट कर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा है कि इंसानों को इससे सीखने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: बंदरों पर लगातार हमला करते रहे कुत्ते, यूजर्स ने वीडियो बनाने वाले को दी गालियां
Watch Viral Dance: स्कूल में किया स्टूडेंट ने गजब का डांस, यूजर्स भी लगे थिरकने