खतरे में पड़ी जान तो मासूम चिड़िया ने चली चाल, मरने की करी एक्टिंग, तेंदुआ भी देखकर रह गया दंग- Video
तेंदुए को दुनिया के सबसे खतरनाक जानवरों में से एक माना जाता है. लेकिन क्या हो जब एक मासूम सी भोली-भाली छोटी चिड़िया उसके चंगुल से चालाकी से निकल जाए. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.
![खतरे में पड़ी जान तो मासूम चिड़िया ने चली चाल, मरने की करी एक्टिंग, तेंदुआ भी देखकर रह गया दंग- Video Bird Pretends To Be Dead To Save From Leopard Attack Viral Video खतरे में पड़ी जान तो मासूम चिड़िया ने चली चाल, मरने की करी एक्टिंग, तेंदुआ भी देखकर रह गया दंग- Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/19/d17d88f81c190e700da232921b6e708f1687152279579635_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: इंसान हो या जानवर, अगर मौत सामने आ जाए तो वो इससे बचने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. जान अगर हलक में अटकी हो तो इंसान और जानवर दोनों ही अपनी जिंदगी बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. ठीक ऐसा ही कुछ एक वीडियो में देखने को मिला है. दरअसल, एक तेंदुए ने अपने जबड़े में एक मासूम चीड़िया को जकड़ लिया. जिसके बाद अपनी जान बचाने के लिए चीड़िया ने ऐसा ढोंग रचा कि खुद तेंदुआ भी दंग रह गया.
दरअसल, मासूम चीड़िया ने जबड़े में जकड़े जाने के बाद मरने का नाटक किया. जैसे ही तेंदुए ने उसे जमीन पर रखा, वैसे ही चिड़िया रफूचक्कर हो गई. Latest Sightings नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है. हैरत इस बात की है कि इस छोटी सी चिड़िया ने किस तरह चालाकी से तेंदुए जैसे खूंखार जानवर को मात दे दी.
वीडियो में क्या होता है?
दक्षिण अफ्रीका के सेरोनडेला गेम लॉज में गाइड का काम करने वाले बेंजी सोल्मस ने इस वीडियो को बनाया है. वीडियो में वह इस घटना के बारे में विस्तार से बताते हुए नजर आते हैं. वह बताते हैं कि किस तरह से चिड़िया पेड़ से गिर जाती है, तो तेंदुआ उसे खाने के लिए उठा लेता है. मासूम चिड़िया को अपने जबड़े में जकड़े हुए तेंदुआ पेड़ से दूर आ जाता है.
लेकिन चिड़िया भी बहुत चालाकी दिखाती है और जैसे ही तेंदुआ उसे पकड़ता है, वह हिलना-डुलना बंद कर देती है. तेंदुआ बार-बार उसे दांत भी लगाता है, मगर वह बिल्कुल शांत रहती है. ऐसा लगता है कि जैसे वह मर चुकी है. हालांकि, जैसे ही तेंदुआ उसे जमीन पर रखता है, वैसे ही वह मौके से रफूचक्कर होकर झाड़ियों में भाग जाती है. तेंदुआ ये देख हक्का-बक्का रह जाता है, मानो उसके चेहरे की हवाइयां उड़ गई हों.
यहां देखें वीडियो...
5 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
यूट्यूब पर शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. वहीं, 5 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है. सिर्फ इतना ही नहीं, इस पर कमेंट करने वाले लोगों की तादाद भी सैकड़ों में है.
ये भी पढ़ें: बाथरूम में नहा रही थी महिला, तभी खिड़की से घुस आया ये खतरनाक जानवर, निकल पड़ी चीख- Video
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)