Trending News: तेजी से बदलते समय के इस दौर में हर किसी का एक सपना घर बनाने का होता है. ऐसे में जहां इंसानों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं पशु और पक्षियों (Bird) को भी अपने लिए सुरक्षित घर बनाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है. अपने अंडों और बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए अक्सर पक्षी कई तरह के घोंसलों (Nest) का निर्माण करते नजर आते हैं. इससे की वह दूसरे जंगली जानवरों से खुद का और अपने बच्चों का बचाव कर पाते हैं.


फिलहाल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पक्षी अपना घोंसला बनाने के लिए काफी मशक्कत करते नजर आ रहा है. पक्षी अक्सर तिनकों को अपनी चोंच की मदद से पेड़ की डाल पर अनोखे अंदाज में लपेट कर उससे एक बहुत ही प्यारे घोंसले का निर्माण करते हैं.






ऐसे में सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दिख रहा पीले रंग पक्षी हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हो रहा है. वीडियो को देख हर किसी को हैरानी हो रही है. पेड़ की सबसे दूर की डाल पर अपने चोंच से पक्षी को एक-एक तिनके को आपस में खास अंदाज में लपेट कर एक घोंसले का निर्माण करते दिख रहा है. 


फिलहाल वीडियो को जिओ सफारी नाम के इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक एक लाख 56 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 10 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. घोंसले (Nest) का निर्माण कर रहा पक्षी हर किसी को पसंद आ रहा है. जिसे देख यूजर्स ने इसे काफी सुंदर और दिल जीत लेने वाला वीडियो बताया है.


इसे भी पढ़ेंः
Trending: किसी पेशेवर की तरह Volleyball खेलता है ये कुत्ता! वायरल वीडियो में देखिए शानदार Skills


Viral Video: शख्स ने Treadmill पर किया गजब का डांस, यूजर्स बोले- ये है प्योर टैलेंट