पृथ्वी पर ऐसे बहुत से छोटे-बड़े एवं रंग-बिरंगे पक्षी हैं जो दिखने में काफी सुंदर और आकर्षक लगते हैं और वहीं जब वे हवा को चीरते हुए आसमान की बुलंदियों को छूते हैं तो सब को रोमांचित कर देते हैं. हवाओं में पक्षियों को उड़ता देख इंसान भी मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के नए-नए तरीके इजाद करते रहते हैं, जिन्हें हवा में उड़ाकर आनंद लेते हैं और दूसरों को भी मनोरंजित करते हैं.


इसी से जुड़ा हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, जिसमें एक विशालकाय बेजान पक्षी को दो लोग हवा में उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल यह पक्षी कागज से बना हुआ होता है. जिसे दो लोग अपने हाथों से एक विशालकाय पक्षी का आकार देते हैं.






वायरल हो रहे वीडियो में दो शख्स कागज से एक विशालकाय कृत्रिम पक्षी का निर्माण करते हैं. उसके बाद एक शख्स कृत्रिम पक्षी को हाथ में लेकर ऊंचाई पर खड़ा हो जाता है जबकि दूसरा शख्स पीछे से बेजान पक्षी को हल्के हाथों से धक्का देता है. जिससे कागज से बना हुआ यह विशालकाय बेजान पक्षी हवा में ही गोते लगाना शुरू कर देता है और काफी दूर निकल जाता है. थोड़ी देर बाद पक्षी आखों से ओझल हो जाता है. 


15 सेकंड के इस वीडियो क्लिप को ट्विटर पर एक यूजर द्वारा साझा किया गया है. इस वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. अभी तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और कई लोग लाइक भी कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें –


महंगाई की मार के बीच पेट्रोल पंप के मालिक ने उठाया ऐसा कदम, तेल लेने के लिए अब पूरी करनी होगी ये शर्त


हल्दीराम के पैकेट पर अरबी में लिखे टेक्स्ट पर रिपोर्टर का बखेड़ा, सोशल मीडिया पर छिड़ी नई बहस