Trending Birds Video: केरल के मलप्पुरम में एक पेड़ के कटने का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी. इस पेड़ के गिरने से उसमें रहने वाले कई पक्षियों की मौत हो जाती है यहां तक कि इन पक्षियों के मासूस बच्चों को भी तड़प-तड़पकर दम तोड़ते देखा गया है.
पक्षियों के बच्चों के मरने का ये दुखद वीडियो सोशल मीडिया पर चंद घंटों में वायरल हो गया और हर तरफ बस इसी दुखद घटना की चर्चा होने लगी. सोशल मीडिया के कई अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इसका वीडियो शेयर किया जा रहा है. यहां तक कि कई वन्य अधिकारी भी इस वीडियो को शेयर करके अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं.
वीडियो देखें:
क्या है वीडियो में
वीडियो में केरल के मलप्पुरम क्षेत्र में नेशनल हाईवे के विस्तार के लिए एक जेसीबी को एक पेड़ को गिराते हुए दिखाया गया है. आपने वीडियो में देखा कि अचानक जैसे ही पेड़ गिरने लगता है, पेड़ में बसेरा करने वाले कई पक्षी जान बचाने के लिए उड़ जाते हैं. कई पक्षी समय रहते नहीं उड़ पाते और जो बच्चे अभी उड़ना भी नहीं सीख पाए थे वो भी इस पेड़ के गिर जाने से सड़क पर ही तड़प तड़प कर मर जाते हैं. ये मंजर बहुत कष्टदायक है.
वायरल हुआ दिल दहला देने वाला वीडियो
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी प्रवीण कसवां ने भी ट्विटर पर साझा किया और इसके कैप्शन में लिखा कि, “हर किसी को एक घर चाहिए. हम कितने क्रूर हो सकते हैं." 44 सेकंड के वीडियो को चंद ही घंटों के भीतर 10 हजार से अधिक बार रीट्वीट किया गया जिसके बाद ये वायरल हो गई.
कौन है जिम्मेदार
केरल वन विभाग (Kerala Forest Department) ने घटना को लेकर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. रिपोर्ट की मानें तो आधिकारिक मंजूरी के बिना इस पेड़ को काट दिया गया था. पुलिस ने एक्शन लेते हुए जेसीबी चालक को कंट्रोल करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया. पीडब्ल्यूडी मंत्री मुहम्मद रियास (PWD Minister Muhammad Riyas) ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highway Authority of India) से रिपोर्ट भी मांगी है.
ये भी पढ़ें:
पोती ने की ऐसी गुजारिश कि फूट-फूटकर रोने लगे दादा जी, इमोशन से भरा है ये Video