Turkey Earthquake: परिंदों को लग गई थी भूकंप आने की आहट..! वायरल Video में किया गया दावा
Viral Video: वायरल वीडियो में तुर्की में भूकंप से पहले अजीब तरह से अचानक उड़ते पक्षी दिख रहे हैं, जिसे देख ये दावा किया जा रहा है कि इन्हें भूकंप आने का अंदाजा पहले ही लग गया था.
Earthquake Trending Video: 6 फरवरी को तुर्की में आए भयानक भूकंप ने चारों ओर तबाही मचा दी है. कुछ सेकंड्स में बड़ी-बड़ी इमारतें ढहकर मलबे में बदल गई हैं. राहत और बचाव कार्य में लगे लोग लगातार मलबे से मृत और घायल लोगों को निकाल रहे हैं. इस आपदा में मरने वालों की संख्या 4400 के पार हो चुकी है. इस आपदा से त्रस्त इस देश के दिल दहला देने वाले दृश्यों को दर्शाने वाले कई मार्मिक वीडियो सामने आए हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो भी सामने आया है जो भूकंप आने के कुछ मिनट पहले का बताया जा रहा है. वीडियो में पक्षियों को अचानक इधर उधर हवा में मंडराते हुए देखा गया है.
पक्षियों के झुंड का एक अजीबोगरीब वीडियो तेजी से ऑनलाइन तहलका मचा रहा है और सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रियता हासिल कर रहा है. इस पोस्ट में ये दावा किया गया है कि वीडियो तुर्की का है, जो यहां भूकंप आने से ठीक पहले का है. वीडियो में ऐसा बताया गया है कि कैसे इन पक्षियों में भूकंप की भविष्यवाणी करने की क्षमता है. हालांकि, एबीपी न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वीडियो देखिए:
🚨In Turkey, strange behavior was observed in birds just before the earthquake.👀#Turkey #TurkeyEarthquake #Turkish pic.twitter.com/yPnQRaSCRq
— OsintTV📺 (@OsintTV) February 6, 2023
वीडियो पर लोगों ने किया कॉमेंट
वीडियो में आपने देखा कि कैसे एक पेड़ पर पक्षी अचानक उड़ने लगते हैं जैसे मानो इन्हें भूकंप आने का अनुमान पहले ही हो गया हो. नेटिज़न्स ने इस पोस्ट पर अपने अपने विचार रखे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया और लिखा, "सभी जानवर और पक्षी, समुद्री जीवन हर प्राकृतिक आपदा को महसूस कर सकते हैं... वहीं इंसानों ने वह समझ खो दी है." इस पर एक दूसरे यूजर ने कहा, "वे इधर-उधर उड़ रहे हैं और फिर एक पेड़ पर उतर रहे हैं." एक अन्य यूजर ने लिखा कि, " सीरियसली, यह मेरे पड़ोस में कौवे के साथ एक दैनिक घटना है."
ये भी पढ़ें:
Turkey Earthquake: महज चंद सेकंड्स में मलबा बन गई कई बिल्डिंग्स...