Watch: पक्षियों ने एक साथ मिलकर आसमान में बनाया अनोखा डिजाइन, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप
Viral Video: क्या आपने कभी सैकड़ों पक्षियों को एक साथ आसमान में डिजाइन बनाते देखा है? अगर नहीं, तो ये वायरल वीडियो देख लीजिए. ये वीडियो प्रकृति का एक शानदार नज़ारा है.

Birds Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर कब-क्या वायरल (Viral) हो जाए, कहा नहीं जा सकता. आए दिन नए-नए वीडियोज़ वायरल होते हैं. कई बार उन्हें देखकर बेहद हैरानी होती है, तो कई बार कुछ वीडियोज़ आपके मन को बहुत शांति (Peace) पहुंचाते हैं. इनमें से कुछ वीडियोज़ तो इनते अद्भुत होते हैं, जिन्हें देखकर अपनी ही आंखों पर कई लोगों को भरोसा नहीं होता. ऐसा ही एक मनमोहक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों पक्षियों (Birds) के एक समूह का वीडियो सुर्खियों में बना हुआ है. हजारों पक्षियों ने एक साथ मिलकर आसमान में अनोखा डिजाइन बनाया है. हर किसी को प्रकृति का ये अद्भुत नजारा अपनी ओर खींच रहा है. यकीन मानिए अगर आप इस वीडियो को देखेंगे तो ये हमेशा के लिए आपके मन में बस जाएगा.
View this post on Instagram
हजारों पक्षियों का अद्भुत नजारा
वायरल हो रहे वीडियो में आसमान में हजारों पक्षियों के समूह को देख सकते हैं. ये पक्षी गर्म मौसम की तलाश में थे. जैसे ही इन्हें गर्म मौसम मिला तो सभी एक साथ आ गए और आसमान में एक अनोखा डिजाइन बन गया. वीडियो के कैप्शन के अनुसार, ये सुंदर और मनमोहक दृश्य रोम का है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत प्यार मिल रहा है. शायद ही ऐसा दृश्य पहले कैमरे पर कैद हुआ होगा. हजारों पक्षियों को आसमान में एक साथ देखने किसी शानदार अनुभव से कम नहीं है. आपने तो ये नजारा स्क्रीन पर देखा है, लेकिन जिन्होंने इसे सामने से देखा होगा वो इसे शायद ही कभी भूल पाएं.
वायरल वीडियो
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर indiaculturalhub नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 22 मई को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक 2.54 लाख लाइक मिल चुके हैं. वीडियो पर 1100 से ज्यादा लोगों ने कमेंट भी किया है.
ये भी पढे़ं- Watch: गाय के इस बछड़े को पसंद है बॉडी स्पा और हेड मसाज, देखिए खास lifestyle
ये भी पढे़ं- Cat Rescue: ऊंचाई पर फंसी बिल्ली का किया गया सफल रेस्क्यू, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

