Viral Video: कई बार पशु-पक्षियों की कुछ अजीबोगरीब हरकत भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो जाती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पक्षी पार्क में बैठी एक लड़की का पर्स चोंच में फंसाकर उड़ जाता है. पक्षी को लगता है कि यह खाने की कोई चीज है. इस वीडियो को लोग खूब शेयर और लाइक कर रहे हैं.
पार्क में बैठी थीं लड़कियां
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रहा है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लड़कियां ग्रुप बनाकर एक पार्क के पास बैठी हैं. इन लड़कियों के पर्स और मोबाइल भी साइड में ही रखे हुए हैं. इसी बीच सफेद रंग का एक पक्षी वहां आता है और वहां रखे एक पर्स को अपनी चोंच में दबाकर उड़ने लगता है. इससे पहले की लड़कियां कुछ समझ पातीं, तब तक वह उड़ चुका होता है.
एक लड़की ने किया पीछा
पक्षी को पर्स लेकर उड़ते देख लड़कियां जोर-जोर से चिल्लाने लगीं. एक लड़की कुछ कदम तक पक्षी के पीछे भी भागी, लेकिन पक्षी उड़ चुका था. लड़कियों ने बताया कि पर्स में कुछ नोट और जरूरी सामान था.
लोग कर रहे कमेंट
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन मिल रहा है. एक यूजर ने इस पर लिखा कि पार्क में बैठकर लड़कियों को मस्ती करना भारी पड़ गया. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस तरह अपना सामान खुले में नहीं छोड़ना चाहिए था.
ये है वो वीडियो
ये भी पढ़ें
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Oreo पकौड़ा, लोगों ने कहा-'यह कलयुग है'
Viral Video: Anand Mahindra ने शेयर किया दीवार पर चढ़ रहे बच्चे का वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल