आजकल हर कोई अपने जन्मदिन को धूमधाम से सेलिब्रेट करने लगा है. बर्थडे सेलिब्रेशन में केक और कैंडल्स की मौजूदगी के साथ-साथ फायर गन और पार्टी स्प्रे का भी जमकर इस्तेमाल किया जाता है. मगर ये चीजें दिखने में जितनी हानिरहित लगती हैं, उतनी होती नहीं है. इनसे जान जाने तक का खतरा भी पैदा हो सकता है. अब आप सोच रहे होंगे कि इन चीजों से किसी को खतरा कैसे पैदा हो सकता है? दरअसल महाराष्ट्र में एक युवक के साथ उसके जन्मदिन सेलिब्रेशन पर फायर गन और पार्टी स्प्रे के कारण बहुत बुरा घटित हुआ है. 


महाराष्ट्र के वर्धा शहर का एक युवक अपने परिवार, आस-पड़ोस के कुछ लोगों और दोस्तों के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहा था. उसके जन्मदिन पर आए लोग जमकर मस्ती कर रहे थे. 8 केक टेबल पर सजाकर रखे गए थे. लोग डांस कर रहे थे. तभी दोस्तों ने पार्टी में रौनक लाने के लिए बर्थडे ब्वॉय पर स्प्रे करना शुरू कर दिया. एक साथ कई लोग युवक पर स्प्रे करने लगे. इसी दौरान एक शख्स ने बर्थडे ब्वॉय पर फायर गन चलाना शुरू कर दिया. जैसे ही शख्स ने फायर गन चलाया, युवक के सिर में आग लग गई. 


कान और नाक में आई चोट


आग लगने के बाद युवक इधर-उधर भागने लगता है और अपने हाथ से आग बुझाने की कोशिश करने लगता है. आसपास मौजूद लोग भी उसकी मदद करने लगते हैं, जिसके बाद आग बुझ जाती है. आग इतनी अचानक लगी कि कोई कुछ समझ ही नहीं पाया. इस घटना के बाद युवक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां के सूत्रों ने बताया कि युवक के कान और नाक में मामूली इंजरी हुई है. शख्स का नाम ऋतिक वानखेड़े बताया जा रहा है. वो महाराष्ट्र के वर्धा शहर का रहने वाला है.



पहले भी कई बार देखे गए हैं ऐसे हादसे


सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद यूजर्स ने तरह-तरह के रिएक्शन्स दिए हैं. एक यूजर ने कहा, 'इस तरह के हादसे पहले भी कई दफा हो चुके हैं और तमाम वीडियोज़ भी वायरल हुए हैं. लेकिन फिर भी लोग लापरवाही करते हैं.' इस यूजर ने यह भी कहा कि इन स्प्रे पर बैन लगना चाहिए. क्योंकि ये स्प्रे ज्वलनशील होते हैं.


ये भी पढ़ें: चलती ट्रेन में गेट से बाहर निकलकर झूलने लगी महिला, भुगतना पड़ा बुरा अंजाम- VIDEO