Biryani Samosa: समोसे में बिरयानी भरकर बना दिया फ्यूजन, देखकर आप भी कहेंगे- ये क्या है बे?
Trending News: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें समोसे के अंदर बिरयानी को भरकर एक अनोखी डिश बनाते देखी जा रही है. जिसे देख यूजर्स काफई नाराज नजर आ रहे हैं.
Biryani Samosa Trending News: रमजान का पाक महीना शुरू हो गया है. रमजान के दौरान रोजे रखने वालों में ज्यादातर बिरयानी के शौकीन पारंपरिक व्यंजन की वापसी का बेसब्री से इंतजार करते हैं. ऐसे में ज्यादातर मुस्लिम घरों में बिरयानी का स्थान सबसे महत्वपूर्ण होता है. बिरयानी के विभिन्न प्रकारों और स्वाद को आजमाने के लिए इसके शौकीन अक्सर तैयार नजर आते हैं. ऐसे में इन दिनों एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें बिरयानी के साथ एक दूसरी फेमस डिश का फ्यूजन किया गया है.
दरअसल इन दिनों कई जगहों पर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए दो अलग तरह की डिश का फ्युजन कर उससे नई डिश का इजात किया जा रहा है. जिस क्रम में अब कुछ लोगों ने सभी की पसंदीदा बिरयानी को समोसे के अंदर पैक कर दिया है. जी हां, हाल ही में एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें बिरयानी को समोसे के अंदर भरते हुए देखा जा रहा है. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी भड़के नजर आ रहे हैं.
presenting biryani samosa pic.twitter.com/i5wBCrNF7Y
— ghalib e wosta (@khansaamaa) March 26, 2023
समोसे में भर दी बिरयानी
ट्विटर पर @khansaamaa नाम के अकाउंट से इस बिरयानी समोसे की दो तस्वीर को पोस्ट किया गया है. एक तस्वीर में जहां किसी शख्स के हाथ में बिरयानी को समोसे के अंदर भरते देखा जा रहा है. वहीं दूसरी तस्वीर में समोसे को फ्राई होने के बाद उसे फटा हुआ देखा जा सकता है. जिसके अंदर आलू के बजाए बिरयानी भरी हुई है. फिलहाल इस तस्वीर के सामने आने के साथ ही यह बिरयानी समोसा जहां कुछ यूजर्स को पसंद आई है, वहीं ज्यादातर ने इसका विरोध ही किया है.
यूजर्स का फूटा गुस्सा
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर यूजर्स लगातार बिरयानी समोसा फ्यूजन की कड़ी आलोचना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस तरह की डिश बनाने वाले कूक को रसोई में घुसने से प्रतिबंधित कर दिया जाए. एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा रेस्ट इन पीस समोसा और बिरयानी. बता दें की बीते कुछ समय से स्ट्रीट फूड वेंडर लगातार इस तरह के फ्यूजन फूड को सभी के सामने लाते रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः गेटवे ऑफ इंडिया से लहरों के विपरीत तैरने लगा ये IPS अधिकारी... एलिफेंटा की गुफाओं पर पहुंच रचा इतिहास