Watch: 'गोमूत्र राज्यों में चुनाव जीतती है बीजेपी', DMK सांसद सेंथिलकुमार के विवादित बयान का वीडियो वायरल
Senthil Kumar Remark Row: डीएमके सांसद ने बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि बीजेपी की ताकत मुख्य रूप ये ऐसे हिंदी राज्यों में है, जिसे हम गोमूत्र राज्य कहते हैं.

DMK Leader Gaumootra Remark: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है. पार्टी ने जहां कांग्रेस को भारी चोट पहुंचाया, वहीं इंडिया गठबंधन के दलों को एक बार फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है. इसी बीच डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिल कुमार ने एक विवादित बयान दिया है, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस आपत्तिजनक बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया, जिसके बाद बीजेपी ने उनसे माफी मांगने को कहा.
दरअसल, डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार एस ने मंगलवार को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में यह बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया. उन्होंने बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि बीजेपी की ताकत मुख्य रूप ये ऐसे हिंदी राज्यों में है, जिसे हम गोमूत्र राज्य कहते हैं. वे वहीं चुनाव जीत रहे हैं लेकिन दक्षिण भारत में नहीं जीत सकते. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद कई बड़े नेताओं ने उनसे माफी मांगने को कहा. बीजेपी सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि लोगों को पीएम मोदी पर भरोसा है और इसलिए उन्होंने बीजेपी को भारी मतों से जिताने का काम किया है. लेकिन ऐसे बयान बिल्कुल सही नहीं हैं.
DMK सांसद डी.एन.वी. सेंथिलकुमार एस. ने कहा,
— Nargis Bano (@NargisBano70) December 5, 2023
" भाजपा केवल गौमूत्र राज्यों में ही जीतती है " , pic.twitter.com/u6bFRrTuGF
सांसद ने अपने बयान के लिए मांगी माफी
बता दें कि डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार एस ने अपनी 'गोमूत्र' टिप्पणी पर माफी मांग ली है. उन्होंने माफी मांगते हुए कहा, "अनजाने में बयान दिया. अगर इससे भावनाएं आहत होती हैं, तो मैं इसे वापस लेता हूं." उन्होंने आगे कहा, "कल अनजाने में मेरी ओर से दिया गया बयान, अगर इससे सदस्यों और लोगों के वर्गों की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं इसे वापस लेना चाहूंगा. मैं शब्दों को हटाने का अनुरोध करता हूं. मुझे इसका अफसोस है."
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

