Nagaland के मंत्री Temjen Imna ने अपना डांस वीडियो शेयर करते हुए कहा- I Can Dance Too!
Viral Video: नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना (Temjen Imna Along) ने अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है जिसमें त्सुंगरेमोंग उत्सव के दौरान छोटी आंख वाले मंत्री को डांस करते हुए देखा जा सकता है.
![Nagaland के मंत्री Temjen Imna ने अपना डांस वीडियो शेयर करते हुए कहा- I Can Dance Too! BJP Nagaland Minister Temjen Imna Along shares his traditional group dance video viral on social media Nagaland के मंत्री Temjen Imna ने अपना डांस वीडियो शेयर करते हुए कहा- I Can Dance Too!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/02/35ce161149587e667fcd0eab8a9253921659436987_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Nagaland Minsiter Dance: सोशल मीडिया पर इन दिनों सबसे चर्चित नेता के रूप में नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना (Temjen Imna Along) को जाना जाता है. अपनी पोस्ट, वीडियो और मजाकिया अंदाज से अक्सर मीडिया की सुर्खियां बटोरते, छोटी आंख वाले मंत्री को किसी भी परिचय की आवश्यकता नहीं है. सोशल मीडिया पर तेमजेन इम्ना तब से लोकप्रिय हैं जबसे उन्होंने "छोटी आंखें" और "खुद के सिंगल" होने पर चुटीली टिप्पणी की थी.
अब मल्टी-टैलेंटेड नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना ने फिर से यूजर्स का दिल जीता है. इस बार अपने डांस मूव्स से इम्ना (Nagaland Minister Imna Dance Moves) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आग लगा दी है. नागालैंड के उच्च शिक्षा और जनजातीय मामलों के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के तेमजेन इम्ना ने त्सुंगरेमोंग उत्सव के दौरान खुद का नृत्य करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में इम्ना को उत्सव में भाग लेते और एक ग्रुप डांस में स्थानीय लोगों के साथ शामिल होते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो देखें:
See, I can dance too! 🕺 #Tsungremong- a festival of the Ao Nagas celebrated for invoking blessing of a bountiful harvest.
— Temjen Imna Along (@AlongImna) August 1, 2022
A rich heritage enthusiastically preserved and passed on to the younger generations.
Visit Nagaland to explore its culture & dance along with the locals. pic.twitter.com/zPbqBDgZPD
क्या लिखा है कैप्शन में
ट्विटर पर अपना ये डांस वीडियो शेयर करते हुए तेमजेन इम्ना ने कैप्शन में प्रफुल्लित होकर लिखा है कि "देखो, मैं भी नाच सकता हूँ!" मंत्री ने आगे लिखा, "#Tsungremong- एओ नागाओं का त्योहार एक भरपूर फसल का आशीर्वाद देने के लिए मनाया जाता है. एक समृद्ध विरासत को उत्साहपूर्वक संरक्षित किया गया और युवा पीढ़ियों को दिया गया."
इतना ही नहीं तेमजेन इम्ना ने लोगों को नागालैंड की संस्कृति और नृत्य का पता लगाने के लिए आने के लिए भी आमंत्रित किया है. उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा कि, "नागालैंड की संस्कृति का पता लगाने और स्थानीय लोगों के साथ नृत्य करने के लिए आ जाएँ."
तेमजेन इम्ना का डांस वीडियो हुआ वायरल
शेयर किए जाने के बाद से वीडियो ने हजारों इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत लिया है. छोटी आंख होने का फायदा गिनाने वाले मंत्री जी के इस डांस वीडियो को 101k से अधिक बार देखा जा चुका है और 11.6k से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं कई यूजर्स ने वीडियो देखने के बाद नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना (Nagaland Minister Temjen Imna Along) को बहुमुखी प्रतिभा (Multi-Talented) का धनी बताया है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)