Video: कंटीले बाड़ को पार कर एयर फ़ोर्स बेस में घुसा भालू, ओलंपियन की तरह दिखाई फुर्ती
Viral Video: हाल ही में एक काले भालू का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें वह किसी फुर्तीले खिलाड़ी की तरह तेजी से दौड़कर एक कंटीले बाड़ को आसानी से पार करते देखा जा रहा है.
![Video: कंटीले बाड़ को पार कर एयर फ़ोर्स बेस में घुसा भालू, ओलंपियन की तरह दिखाई फुर्ती Black Bear entered Air Force Base by crossing barbed fence Video: कंटीले बाड़ को पार कर एयर फ़ोर्स बेस में घुसा भालू, ओलंपियन की तरह दिखाई फुर्ती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/23/1300ec2077d247bd65dbb1de1d5e944f1666508668443212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Black Bear Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर हाल ही के दिनों में जंगली और पालतू जानवरों (Pet Animal) के वीडियो धमाल मचा रहे हैं. कई यूजर्स जानवरों की मजाकिया हरकतों को देखने के लिए अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया को देते हैं. वहीं कुछ जंगली जानवरों की लाइफ स्टाइल को समझने के लिए उनके वीडियो (Viral Video) की तलाश में रहते हैं.
हम सभी जानते हैं की भालू का शरीर काफी बड़ा और भारी भरकम होता है. इन सभी के बावजूद वह किसी भी पेड़ या फिर ऊंचाई वाली जगह पर आसानी से चढ़ सकता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसे देख भालू की फुर्ती का पता लगाया जा सकता है.
View this post on Instagram
एयर फ़ोर्स बेस में घुसा भालू
आमतौर पर भालू जितनी भारी भरकम शरीर होने पर कोई भी शख्स आलस्य का शिकार हो सकता है. जिसके साथ ही उससे कोई भी ऐसे काम नहीं हो पाते जो फुर्ती से किए जा सके. फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एक भालू को फ्लोरिडा के पनामा सिटी में बने टाइन्डल एयर फ़ोर्स बेस की सीमा रेखा के अंदर घुसते देखा जा रहा है.
वीडियो को मिले 6 मिलियन व्यूज
इस दौरान भालू किसी ओलंपियन खिलाड़ी की तरह फुर्ती से कंटीले बाढ़ पर चढ़ कर उसे आसानी से पार करते देखा जा रहा है. वीडियो को देख यूजर्स सकते में आ गए हैं. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर फॉक्स 35 ऑरलैंडो नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 6 मिलियन व्यूज और 2 लाख 42 हजार लाइक्स मिल गए हैं.
यह भी पढ़ेंः
Video: विंडो सीट के लिए लड़का-लड़की में छिड़ गई जंग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)