Trending Black Cheese Pizza: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिनमें खाने की ऐसी-ऐसी चीज दिखाई जाती हैं, जो बहुत अजीबोगरीब होती हैं. फ्यूजन फूड (Fusion Food) नाम पर ऐसे फूड परोसे जाते हैं जिनको देखकर खाने का मन ही नही होता है, फिर भी कई लोग इनको ट्राई करने की हिम्मत जुटा ही लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो मुंबई के एक रेस्टोरेंट (Mumbai Restaurant) का वायरल हुआ है जहां पिज्जा सफेद नहीं बल्कि काले रंग की चीज़ (Black Cheese) से बना होता है.


वीडियो मुंबई में पिज्जा बाय इंजीनियर्स नामक एक कैफे को दिखाता है. अंधेरी में आजाद नगर मेट्रो स्टेशन से 5 मिनट की दूरी पर स्थित इस कैफे में ब्लैक चीज़ पिज़्ज़ा परोसा जाता है. वीडियो को फूड ब्लॉगर मयंक शाह (Food Blogger Mayank Shah) ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है. वीडियो में मयंक को काले रंग के चीज़ वाले परतदार पिज्जा को खाने की कोशिश करते देखा जा सकता है.


वीडियो देखें:


 







वीडियो को 770k से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो देखने बाद कई यूजर्स ने इस अनोखे पिज्जा (Black Hole Pizza) को सीमेंट जैसा दिखने वाला बताया है. हालाँकि, मयंक ने एक टिप्पणी में उल्लेख किया कि पिज्जा (Pizza) का स्वाद बहुत अच्छा था.


ये भी पढ़ें: Mumbai Shocking Video: मुंबई का समुद्र तट बन गया डंपयार्ड, यकीन नहीं आता तो वीडियो देख लो


ये भी पढ़ें: Shocking Video: हेलमेट न होता तो सिर का कचुंबर बन जाता, ये वीडियो आपको हिलाकर रख देगा