Watch: नागपुर में बन रही काले रंग की डिटॉक्स इडली, सोशल मीडिया पर मिली यह प्रतिक्रिया
Viral Video: सोशल मीडिया पर काले रंग की इडली का एक वीडियो तेजी से देखा जा रहा है. फिलहाल इस इडली को ज्यादातर यूजर्स पसंद नहीं कर रहे हैं. वहीं वीडियो के साथ बताया गया है कि यह एक डिटॉक्स इडली है.
Viral Video: देश में एक ओर जहां कुल्हड चाय के बाद कुल्हड मोमोज और फायर पान के बाद फायर पानीपुरी के रूप में आमतौर पर दिखने वाले फूड को नए कॉम्बिनेशन मिल रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे भी फूडी हैं जो ऐसा फूड कॉम्बिनेशन ला रहे हैं, जिनसे वास्तविक फूड का नामोनिशान पूरी तरह मिट जा रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो के देख लोग काफी परेशान होते दिख रहे हैं.
दरअसल हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को इडली बनाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो की खास बात यह है कि वह शख्स स्टीमर प्लेट पर भूरे-काले इडली बैटर को रखता दिख रहा है और अंत में काले रंग की इडली के ऊपर घी और नारियल की चटनी के साथ निकाल कर सर्व करता है.
View this post on Instagram
वीडियो को विवेक और आयशा नाम के नागपुर के फूड ब्लॉगर्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. इसे पोस्ट करते हुए बताया गया था कि यह एक डिटॉक्स इडली है, जिसका इस्तेमाल प्रेगनेंट महिलाओं को नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही बताया गया है कि यह इडली नागपुर के वॉकर स्ट्रीट पर ऑल अबाउट इडली नाम की जगह पर मिलती है.
इसे भी पढ़ेंः
Traffic Challan: पत्नी से छिपकर गर्लफ्रेंड के साथ घूमता था शख्स, ट्रैफिक चालान ने खोल दी सारी पोल
ऑनलाइन पोस्ट किए जाने के बाद क्लिप को 2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इसे देख नेटिजन्स काफी नाराज दिख रहे हैं और कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि यह एक मेटल स्क्रब की तरह दिखाई दे रहा है. वहीं एक अन्य यूजर का कहना है कि 'हद है यार कोई मैगी में चॉकलेट डालता है, तो कोई इडली काली बनाता है. बस करो यार.'
इसे भी पढ़ेंः
Watch: सुर्खियों में आई इंडिगो एयरलाइन की एयर होस्टेस, जुगनू डांस ट्रेंड पर थिरकते दिखी