Trending News In Hindi: इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ खास देखने को मिल ही जाता है. सोशल मीडिया वर्तमान समय में लोगों से तेजी से जुड़ने का सबसे तेज माध्यम बन गया है. इसी बीच कई ऐसे लोग हैं जो अनजानी चीजों को लगातार दुनिया के सामने लाते रहते हैं. उन्हीं में से एक जैसिंटा शैकलटन (Jacinta Shackleton) हैं. उन्होंने हाल ही में समुद्र में ब्लैंकेट ऑक्टोपस (Blanket Octopus) को देखा है. डिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
दरअसल जैसिंटा शैकलटन एक समुद्री जीवविज्ञानी हैं. जो ज्यादातर ग्रेट बैरियर रीफ में लेडी इलियट आईलैंड कोस्ट पर अपनी रिसर्च के काम करती हैं. वहीं उन्होंने हाल ही में समुद्र में दिखे ब्लैंकेट ऑक्टोपस की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
उन्होंने जानकारी दी है कि समुद्र के अंदर जब पहली बार उनका सामना लंबे पंखों वाली इस अजीब सी चीज से हुआ तो उन्हें लगा कि यह कोई मछली हो सकती है. वहीं जैसे ही वह उनके करीब पहुंची तो उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि वह एक मादा ब्लैंकेट ऑक्टोपस है. उनका कहना है कि ऐसे जीव समुद्र में बहुत कम ही देखने को मिलते हैं. इनका दिखना काफी दुर्लभ माना जाता है.
Watch: मक्खन-मसाला चाय पिलाकर लोगों की सर्दी भगा रहा यह चाय वाला, इस तरह से घर पर भी बना सकते हैं आप
फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में मादा ब्लैंकेट ऑक्टोपस को बहुत ही खूबसूरत अंदाज में देखा जा सकता है. उसे देख पहली नजर में आपको ऐसा लगेगा कि कोई चमकीली सी वस्तु पानी में तैरते हुए आपके पास आ रही हो. सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 3 लाख 86 हजार से ज्यादा लाइक मिल गए हैं. वहीं 29 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है.