शादी का सीजन चल रहा है. शादी के माहौल में सभी लोग खुशी के मूड में होते हैं लेकिन गुजरात में हुई एक शादी लोगों के लिए दुखों का पहाड़ बनकर सामने आई है. दरअसल, इस शादी में आए एक गिफ्ट के कारण बड़ा हादसा सामने आया है. शादी में मिले एक गिफ्ट को खोलने के बाद बड़ा धमाका हो गया. जिससे दूल्हा जख्मी हो गया. दूल्हे के साथ उसका भतीजा भी घायल हो गया.
शादी में मिला गिफ्ट गुजरात के एक परिवार के लिए काफी खतरनाक साबित हुआ. घटना नवसारी जिले के वंसदा तालुका स्थित मीठांबरी में हुई है. यहां हाल ही में एक शादी हुई थी. इस शादी में आए मेहमानों ने दूल्हा और दुल्हन को शादी में कई गिफ्ट दिए थे. हालांकि इस शादी में मिले एक गिफ्ट ने पूरी शादी को ही बर्बाद करके रख दिया.
दरअसल, शादी के बाद नवविवाहित लतेश गावित ने शादी में मिले तोहफों को देखना शुरू किया. तभी शादी में आए एक टेडी बियर में जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके में दूल्हे के साथ ही उसका तीन साल का भतीजा बुरी तरह से घायल हो गया. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भी भर्ती करवाना पड़ा.
आंख हुई डैमेज
इस घटना में दूल्हे को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. दूल्हे की आंख पूरी तरह से डैमेज हो गई है. इसके अलावा दूल्हे की कलाई भी हाथ से अलग हो गई है. वहीं धमाके के कारण शरीर भी काफी जल गया. दूल्हे और उसके भतीजे दोनों को धमाके के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
पूर्व प्रेमी पर शक
घटना को लेकर दूल्हे के ससुर ने उनकी बेटी के पूर्व प्रेमी पर शक जताया है. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी सलमा की शादी लतेश के साथ हुई थी. सलमा की बड़ी बहन के पूर्व प्रेमी राजू धनसुख पटेल ने एक आशा वर्कर के हाथ से टेडी बियर जैसा इलेक्ट्रॉनिक गिफ्ट शादी में भेजा था. वहीं पुलिस को भी राजू पर शक है.
पुलिस का कहना है कि राजू सलमा के साथ भी पहले प्रेम संबंध में रह चुका है और राजू ने बदले की भावना से घटना को अंजाम दिया. वहीं पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान भी दर्ज कर लिए हैं.
यह भी पढ़ें:
Viral Video: घोड़ी पर बैठा था दूल्हा, तभी हुआ एक बड़ा हादसा, वीडियो हो गया वायरल
Viral Video: हाथी ने पानी के टब में की ऐसी मस्ती, वायरल हो गया वीडियो