South Dakota Storm Video: 12 जून को अमेरिका (America) के साथ साउथ डकोटा (South Dakota) में भयंकर तूफान (Storm) आया. इस तूफान ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया. तेज तूफान, बड़े-बड़े ओले और भारी बारिश (Heavy Rain) ने इलाके को काफी नुकसान पहुंचाया. हालात इतने बिगड़ गए कि बेल फोर्श में एक गैस स्टेशन में ब्लास्ट तक हो गया.
साउथ डकोटा में 12 जून को जो हआ वो एक शख्स ने कैमरे में कैद कर लिया. इस भयानक मंजर का इलाके के लोग शायद ही कभी भूलेंगे. तूफान का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे बड़े-बड़े ओलो ने गाड़ी के शीशे तक तोड़ दिए हैं. गाड़ी के अंदर सवार लोग किसी तरह से खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
तूफान या तबाही
तेज तूफान ने बेल फोर्श में गैस स्टेशन (Gas Stations) और गाड़ियों (Cars) तक में ब्लास्ट कर दिया. बता दें कि इस अविश्वसनीय तूफान को कालेब कर्ट्ज नाम के शख्स ने अपने कैमरे पर रिकॉर्ड किया. तूफान ने इलाके को भारी नुकसान पहुंचाया है.
तूफान का वीडियो बनाने वाले कालेब कर्ट्ज ने खुद इससे पहले ऐसा भयंकर तूफान कभी नहीं देखा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा है कि वो इस भयावह मंजर को कभी नहीं भूल सकते. ये बहद डरावना था.
मौसम विभाग ने जारी की थी चेतावनी
राष्ट्रीय मौसम सेवा (National Weather Service) ने पहले ही तेज तूफान को लेकर चेतावनी जारी कर दी थी. मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया था कि उस दिन 70 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी होगी.
ये भी पढे़ं- Watch: Sidhu Moosewala को पाकिस्तानी फैंस ने अनोखे अंदाज़ में दी श्रद्धांजलि, वीडियो वायरल
ये भी पढे़ं- Watch: Surfing के इस वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, आप भी देखिए