Johannesburg Blast: दक्षिण अफ्रीका के शहर जोहान्सबर्ग में एक ऐसा धमाका हुआ जिसे देखकर कोई भी डर जाएगा. दरअसल यहां एक जोरदार विस्फोट हुआ जिसमें कई गाड़ियां सड़क से आसमान में उड़ने लगी. विस्फोट इतना जोरदार था कि पूरी सड़क फट गई. वीडियो में यह घटना जोहान्सबर्ग के किसी मार्केट का नजर आ रहा है, जहां विस्फोट होने के बाद लोगों में अफरा तफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. यह सारा वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और अब वायरल हो रहा है.


जोरदार बलास्ट हुआ और हवा में उड़ गई गाड़ियां


वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि जोहान्सबर्ग में ऐसा धमाका हुआ जिसमें पूरी की पूरी सड़क हिल गई. ऐसा लग रहा है जैसे वहां कोई बम फट गया हो. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही धमाका हुआ तभी सड़क फट गई और वहां खड़ी सभी गाड़िया हवा में उछल गई. यह सभी गाड़ी जाम होने की वजह से यहां एक साथ खड़ी नजर आ रही है. धमाके के बाद गाड़ी उछल कर दूसरी जगह शिफ्ट हो गई. जिसके बाद लोग इधर उधर भागने लगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 40 से ज्यादा घायल हैं.






जमीनी गैस की वजह से हुआ ब्लास्ट


इस तरह से एक साथ इतनी गाड़ियों को हवा में उछलते आपने मूवी में देखा होगा. वहां आसपास से गुजरने वाले गाड़ी सवार इस घटना का शिकार हो गए. इतनी जल्दी सब कुछ हुआ कि वहां मौजूद लोगों में से किसी को कुछ समझने का मौका तक नहीं मिला. बताया गया कि भूमिगत गैस की वजह से यहां विस्फोट हुआ है.


इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. इससे पहले इस तरह सड़क के फटने के वीडियो बाढ़ आने के समय देखे जाते हैं. कई बार बाढ़ के आने से सड़क के नीचे की जमीन धंसने के बाद सड़क फट जाता है और उससे पानी बाहर आने लगता है. सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो वायरल हुए हैं.


ये भी पढ़ें:  Dog vs Snake: जहरीले सांप को पकड़कर रबड़ की तरह खींचने लगे कुत्ते, नहीं देखी होगी ऐसी भयंकर लड़ाई- VIDEO