Blasting Viral Video: देशभर में आए दिन संसाधनों की लगातार बढ़ती मांग के कारण कोयले की खपत तेज हो रही है. ऐसे में कोयलों की खदानों से कोयला निकालने का काम भी तेजी से हो रहा है. हाल ही में छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की एक कोयला खदान से कोयला निकालने से पहले ब्लास्टिंग का वीडियो सामने आया है. जिसके बाद आसमान में धूल का गुबार उठते देखा जा रहा है.
कोयले की कुसमुंडा खदान में हुई इस ब्लास्टिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहा है. जिसे देख हर कोई सहम गया है. वहीं बताया जा रहा है कि कोयले की ब्लास्टिंग के कारण आस-पास के कई गांव में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार ब्लास्टिंग के लिए भारी मात्रा में बारूद का इस्तेमाल किया गया है.
ब्लास्ट के बाद उड़ा धूल का गुबार
ब्लास्टिंग के इस वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. इसमें कोयले की कुसमुंडा खदान में ब्लास्ट के बाद 40 फीट ऊपर तक धूल उड़ते देखी जा रही है. वीडियो में लगातार एक के बाद एक कई धमाके होते दिखाई दे रहे हैं. जिसे देख हर कोई सहम गया है. वहीं वीडियो में लगातार धमाकों की आवाज सुनी जा रही है.
ब्लास्ट से ग्रामीणों का नुकसान
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ब्लास्टिंग के कारण आस-पास के गांव की धरती कांप गई. जिसके कारण कई घरों को नुकसान पहुंचा है. खदान में हुए विस्फोट के कारण दीवारों में दरारें आते देखा जा रहा है. फिलहाल प्रबंधन का कहना है कि नुकसान की भरपाई जल्द ही की जाएगी. वहीं ग्रामीण लगातार इस तरह से हो रही ब्लास्टिंग पर नाराजगी जता रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: एलर्जी से परेशान दिखाई पड़ा कुत्ता, छींक-छींक कर हुआ बुरा हाल