Video: 13 साल की बच्ची ने आंखें नहीं होने के बावजूद बजाया पियानो, सबसे मुश्किल धुन से किया मंत्रमुग्ध
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक 13 साल की छोटी बच्ची का वीडियो सामने आया है, जिसमें आंखों से नहीं देख सकने वाली बच्ची लूसी मॉल में पियानो बजाते नजर आ रही है.
![Video: 13 साल की बच्ची ने आंखें नहीं होने के बावजूद बजाया पियानो, सबसे मुश्किल धुन से किया मंत्रमुग्ध Blind girl Lucy is seen playing piano in mall Video: 13 साल की बच्ची ने आंखें नहीं होने के बावजूद बजाया पियानो, सबसे मुश्किल धुन से किया मंत्रमुग्ध](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/24/b5bbf35f5de2744506a4be28679099511677231527979212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amazing Viral Video: इन दिनों टैलेंट से भरपूर कई लोगों के वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में एक 13 साल की बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है. जिसमें आंखों से कभी दुनिया नहीं देख सकने वाली एक छोटी सी बच्ची को पियानो पर कमाल का संगीत बजाते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर लूसी नाम की एक 13 साल की बच्ची का वीडियो सामने आया है. जो दोनों ही आंखों से नहीं सकती है, इसके साथ ही उसे न्यूरो डायवर्स की समस्या से जूझना पड़ रहा है. इन सभी तमाम दिक्कतों के बाद भी बच्ची को पियानो बजाने में महारथ हासिल है. वीडियो में लूसी को पियानो पर कमाल का संगीत प्ले करते देख यूजर्स हैरान हो रहे हैं.
Meet Lucy.
— Rex Chapman🏇🏼 (@RexChapman) February 19, 2023
A 13-year-old who is blind and neurodiverse — as she plays a highly-complex Chopin piece.
This is truly incredible…
pic.twitter.com/6VK0VMwtWN
वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर Rex Chapman नाम के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में किसी मॉल के अंदर लूसी को एक शख्स पियानो के पास लाकर बिठाते नजर आ रहा है. जिसके बाद वह पियानो को पाकर बेहद खुश हो जाती है और उस पर प्यारी सी धुन बजाना शुरू करती है. जिसकी धुन को सुन मॉल में मौजूद लोग उसे ही देखने लगते हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग पियानो की धुन को सुनकर अपने कदमों को रोक लेते हैं और एकटक सिर्फ लूसी के संगीत का आनंद लेते नजर आते हैं. जानकारी के अनुसार लूसी पियानो पर महान पॉलिश म्यूजिक कंपोजर Chopin की एक बेहद ही मुश्किल ट्यून प्ले करती दिख रही है. जिसे सुनने के बाद हर कोई मंत्रमुग्ध होते दिख रहा है. यहीं कारण है कि यूजर्स इस वीडियो को लूप में देखने को मजबूर हो गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: गजब का दिमाग लगाया भाई... एक ही बार में ठीक कर दिया साइकिल का टेढ़ा पहिया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)