हौसले मजबूत हों तो किसी भी नामुमकिन काम को मुमकिन बनाया जा सकता है. इसकी कई मिसाल हमने पहले भी देखी है. यहां हम आपको एक ऐसे ही शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने नामुमकिन काम को मुमकिन कर दिखाया. यह कहानी है डेन पारकर नाम के शख्स की, जिन्होंने नेत्रहीन होने के बावजूद 339 किलोमीटर की रफ्तार से गाड़ी चलाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.


10 साल पहले हादसे में चली गई थी आंखें


इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए पारकर ने अपने एक्सीडेंट की 10वीं सालगिरह का दिन चुना ताकि उन्हें वह हमेशा याद रहे. दरअसल 10 साल पहले कार रेसिंग के दौरान पारकर का एक्सिडेंट हो गया था, जिसमें उनकी दोनों आंखें चली गई थीं. अब पारकर ने 31 मार्च को 339.64 किलोमीटर की रफ्तार रे कार चलाकर एक नेत्रहीन द्वारा सबसे तेज कार चलाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. 10 साल पहले 31 मार्च के दिन ही पारकर का एक्सीडेंट हुआ था. पारकर ने बताया कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए उन्होंने इन 10 सालों में कड़ी मेहनत की.


 






नेत्रहीन भी चला सकते हैं फर्राटेदार गाड़ी


रिकॉर्ड बनाने के दौरान पारकर ने नेशनल फेडरेशन ऑफ द ब्लाइंड ड्राइव चैलेंज के अंतर्गत ऑडियो गाइडेंस सिस्टम की मदद से कार को ड्राइव किया. इस चैलेंज का मकसद नेत्रहीन लोगों को प्रेरित करना था कि वह भी हर तरह की बाधा को पार कर सकते हैं. रिकॉर्ड बनाने के बाद पारकर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने न केवल यह प्रदर्शित किया है कि एक नेत्रहीन व्यक्ति किसी वाहन को सुरक्षित रूप से चला सकता है, बल्कि यह कि हम इसे दो सौ मील प्रति घंटे से अधिक की गति से भी चला सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरी इस कामयाबी से दुनियाभर के नेत्रहीन लोग प्रेरणा लेंगे और आने वाले समय में तकनीक की मदद से वह भी आसानी से गाड़ी चला पाएंगे.


यह भी पढ़ें:


पेट भरने के लिए चोरी करने को मजबूर हुआ बंदर, काम आई कमाल की ट्रिक


खेत में पानी के पाइप में फंसा नजर आया जहरीला सांप,  किसान ने किया रेस्क्यू