Trending Kutte Ka Video: जानवरों के रेस्क्यू करने के अनेक वीडियो (Animal Rescue Video) सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं जिन्हें देखकर यकीन होता है कि इंसानियत अभी जिंदा है. फेसबुक पर शेयर किए गए इस वीडियो (Facebook Video) में दिखाया गया है कि कैसे एक नेत्रहीन कुत्ते को एक गहरे बोरवेल में गिरने के बाद बचाया जाता है.


कैलिफ़ोर्निया (California) में एक दृष्टिबाधित कुत्ता (Blind Dog) अपने ह्यूमन यार्ड से भाग गया और पास के कंस्ट्रक्शन साइट पर 15 फुट गहरे गड्ढे में जा गिरा. जब फायर फाइटर्स (Fire fighters) को इस घटना की खबर मिली तो वो वहां झट से पहुंच गए और कुत्ते की सहायता के लिए कूद पड़े. सीज़र नाम के 13 साल के कुत्ते को बड़ी मशक्कत के बाद वहां से निकाल लिया गया.


वीडियो देखिए:




कुत्ते को किया गया रेस्क्यू


वीडियो को "Pasadena fire department" नाम के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है कि, "कुत्ते का बचाव सफल रहा: कल रात हमारे कर्मियों ने एक अंधे कुत्ते का तकनीकी बचाव किया जो एक निर्माण स्थल के एक गढ्ढे में लगभग 15 फीट नीचे गिर गया था. करीब 13 मिनट में कुत्ते को बाहर निकाला गया. बचाव के बाद, कुत्ते का मूल्यांकन किया गया और उसके मालिक को सौंप दिया गया. "Arcadia, South Pasadena" और "Glendale Fire" को विशेष धन्यवाद जिन्होंने सहायता की" यह वीडियो एक दिन पहले पोस्ट किया गया है और इसे अब तक 515 व्यूज़ (515 Views) मिल चुके हैं. फेसबुक पर एक यूजर ने लिखा कि, "बहुत बढ़िया काम, धन्यवाद,"


ये भी पढ़ें:   


पार्क में नन्हीं चिड़िया से मिलकर क्या सोचता है कुत्ता? देखिए इस मजेदार Video में


Viral Video: कुत्ते को गले लगाते बच्चे का क्यूट वीडियो हो रहा है वायरल, आपने देखा क्या?