ब्लिंकिट एक ई- कॉमर्स कंपनी है जो लोगों को घर बैठे उनके रोजमर्रा के सामान मुहैया कराती है. हाल ही में ब्लिंकिट को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है, वो इसलिए क्योंकि ब्लिंकिट से डिलीवरी में एक भारी चूक हो गई है. जहां एक शख्स ने अपने लिए अंडरवियर ऑर्डर किया तो ब्लिंकिट ने उसे ब्रा और पेंटी भेज दिए. जिसके बाद यूजर ने इसकी शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखकर की. जैसे ही पोस्ट वायरल हुआ, नेटिजेंस ने ब्लिंकिट को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
शख्स को अंडरवियर की जगह भेज दिए ब्रा और पेंटी
ग्राहक ने ब्लिंकिट पर पुरुष अंडरवियर का ऑर्डर दिया था, लेकिन उसे ब्रा और पेंटी का सेट भेजा गया. ग्राहक ने X पर लिखा, "नमस्ते @letsblinkit, यह क्या है? मैंने पुरुष अंडरवियर का ऑर्डर दिया था और आप ने मुझे ब्रा और पेंटी भेज दी. अब इसे वापस कैसे करूं? मैंने आपकी हेल्प सेंटर को रिपोर्ट की है, लेकिन न तो रिटर्न हुआ है और न ही रिफंड मिला है." आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी ई-कॉमर्स कंपनी से इस तरह की चूक हुई हो.
यह भी पढ़ें: दुनिया का हर देश घूम चुका है यह शख्स, चार बार मिटा चुका माथे पर लगा जासूसी का दाग
पोस्ट के वायरल होते ही ट्रोल हुआ ब्लिंकिट
ब्लिंकिट के जरिए हुई इस गलती को सोशल मीडिया पर जैसे ही शेयर किया गया वैसे ही यह आग की तरह वायरल हो गया. इस तरह से ब्रा और पेंटी का सेट भेजने पर यूजर्स ने ब्लिंकिट की मानों क्लास लगा दी. पोस्ट में साफतौर पर देखा जा सकता है कि ब्लिंकिट से डिलीवर हुआ सामान एक ब्रा और पेंटी का सेट है, जो कि किसी भी तरह से पुरूषों के पहनने लायक नहीं है और न ही समाज में स्वीकार्य है.
यह भी पढ़ें: Video: खाना नहीं दिया तो ड्राइवर ने रेस्टोरेंट में घुसा दिया ट्रक, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
ब्लिंकिट की तरफ से नहीं आया कोई रिस्पॉन्स
जैसे ही ग्राहक को ब्लिंकिट से गलत सामान मिला, उसने तुरंत इसकी शिकायत ब्लिंकिट के कस्टमर केयर पर कर दी. लेकिन वहां से उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इसके बाद ग्राहक ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर ब्लिंकिट को इससे अवगत कराने की कोशिश की, लेकिन ब्लिंकिट की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इस पोस्ट में गलत आइटम के साथ साथ रिफंड की भी बात की गई है जो कि अब तक ग्राहक को प्राप्त नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें: व्लॉग बना रहे लड़के को गांव वालों ने आतंकवादी समझ बुलाई पुलिस, इसके बाद जो हुआ, देखें वीडियो
यूजर्स ने लिए मजे
पोस्ट को Priyansh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर्स पोस्ट को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...मुझे माफ करना, लेकिन यह काफी मजेदार है. एक और यूजर ने लिखा...अगर वापस नहीं होता है तो इसका कोई ग्राहक देखकर बेच डालो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...क्या बेहूदा हरकत है.
यह भी पढ़ें: ये है इंडिया का टैलेंट...लिखने वाली पेन से बना दिया दुनिया का सबसे छोटा वैक्यूम क्लीनर