Viral News: हवा में हजारों फीट ऊपर उड़ रही फ्लाइट में अगर अचानक दो लोग लड़ने लगें और नौबत गला काटने तक आ जाए तो क्या होगा? जाहिर की बात है, पूरी फ्लाइट में हड़कंप मच जाएगा और लोग बुरी तरह से घबराने लगेंगे. ऐसा ही मामला यूके की एक फ्लाइट में भी हुआ, जिसमें दो शख्स आपस में भिड़ गए और बाद में खून खराबे तक उतर आए. दोनों एक दूसरे को नोचने लगे और जान लेने पर उतारू हो गए. इस मामले की सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है. 


बहस से शुरू हुआ झगड़ा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्लाइट नंबर LS214 में ये भयानक घटना हुई. जिसके बाद प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. फ्लाइट में मौजूद लोगों ने बताया कि ये दोनों शख्स एक दूसरे से पास ही बैठे थे, तभी किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. पहले गालियों से शुरुआत हुई, लेकिन बाद में एक शख्स ने दूसरे को पंच मार दिया, जिसके बाद दूसरा सामने वाले को नोचने लगा. बताया गया कि दोनों ही यात्री नशे में धुत थे. यही वजह है कि वो वहशीपन पर उतर आए.


गला काटने की कोशिश
बात एक दूसरे को नोचते हुई ही खत्म नहीं हुई, दोनों यात्रियों ने एक दूसरे का गला काटने की भी कोशिश की. जिससे पूरी फ्लाइट में खून के छींटे पड़े दिखाई दिए. इस पूरी घटना को देखकर फ्लाइट में मौजूद तमाम लोग सहम गए, खासतौर पर बच्चे इससे बुरी तरह से डर गए थे. फ्लाइट में मौजूद लोगों ने बताया कि ये लड़ाई करीब पांच मिनट तक चलती रही, जिसके बाद इन लोगों को एक दूसरे से अलग किया गया. 


कंपनी ने लगाया बैन
इस खूनी लड़ाई को देखते हुए लंदन जा रही फ्लाइट को बीच रास्ते में बुल्गारिया एयरपोर्ट पर उतारा गया, जहां दोनों सनकी यात्रियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. इसके बाद एयरलाइन कंपनी ने दोनों पर ही आजीवन बैन लगाने का फैसला लिया. कंपनी ने कहा कि ऐसे लोगों को दोबारा फ्लाइट में चढ़ने की इजाजत नहीं होगी. 


ये भी पढ़ें - बिना कपड़ों के ट्रेन के महिला कंपार्टमेंट में घुस गया शख्स, मच गया हड़कंप