कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा पर अहम फैसला सुनाया है. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीएसई बोर्ड के अधिकारियों और शिक्षा मंत्रालय के साथ एक बैठक की और बड़ा निर्णय लिया है. सरकार ने प्रेस रिलीज में बताया है कि कक्षा 10 के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई हैं, और कक्षा 12 की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.
वहीं जब से ये जानकारी लोगों तक पहुंची है उन्होंने इस पर तरह तरह के जोक और मीम बनाने शुरु कर दिए हैं. वहीं ट्वीटर पर मीम्स ट्रेंडिग में छा गया. बतादें कि कुछ दिनों से लगातार कोविड केस के बढ़ने से डरे माता पिता और छात्रों ने बोर्ड परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी. जिससे छात्र वायरस की चपेट में आने से बच सकें.
सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं पर लिया फैसला
सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में अपने निर्णय की घोषणा की है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि 4 मई से 14 जून 2021 तक होने वाली कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. वहीं दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं जो 4 मई से 14 जून 2021 तक आयोजित होनी थी उन्हें रद्द कर दिया गया है. सरकार के फैसले के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'मुझे खुशी है कि परीक्षा रद्द कर दी गई है और स्थगित कर दी गई हैं, ये लाखों छात्रों और उनके माता पिता के लिए एक बड़ी राहत है.
मीम्स से भरा ट्विटर
परीक्षा स्थगित और रद्द होने के बाद ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है. यूजर्स तरह तरह के जोक इस पर शेयर कर रहे हैं. जहां एक यूजर ने लिखा 'ख़ुशी का माहौल है' वहीं दूसरे यूजर ने कहा मैं छात्रों के लिए खुश हूं, पर उनसे जलन भी हो रही है'.
इस यूजर ने लिखा -खुश हूं, पर उनसे जलन भी हो रही है'
इस यूजर ने इस फैसले की खुशी जाहिर की
इस यूजर ने भी खुशी जाहिर करते हुए एक मूवी के सीन का मीम्स बनाया
इसे भी पढ़ेंः