हाथ से ऐसे बनाई जाती है नाव! वीडियो देख नहीं आएगा यकीन, मजदूरों की कलाकारी देख उड़ जाएंगे होश
आज हम आपको दिखाएंगे कि लाखों लोगों की नैया पार लगाने वाली इस नाव को बनाया कैसे जाता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि असल में नाव बनती कैसे है.
Trending Video: नाव जल परिवहन का एक सस्ता जरिया है और इसे अक्सर गांव गलियारों में नदी पार करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है. हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वह चाहे टनों वजनी जहाज में न बैठ पाए लेकिन कम से कम एक बार तो नाव में बैठे ही बैठे. नाव में बैठने का अपना एक मजा है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि ये नाव बनती कैसे है. आज हम आपको दिखाएंगे कि लाखों लोगों की नैया पार लगाने वाली इस नाव को बनाया कैसे जाता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि असल में नाव बनती कैसे है. इसे बनाने में कितना वक्त लगता है, कितने मजदूर लगते हैं और कितने दिनों में यह बनकर तैयार हो जाती है.
नाव बनाने का वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ मजदूर लकड़ियों की एक मोटी लेयर को आपस में जोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. शुरू में तो आपको शायद कुछ पता न लगे, लेकिन अगले ही पल ये आकार लेती एक नाव आपको दिखेगी. नाव का आकार लेती इन लकड़ियों की परतों को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे, कि ये मजदूर कितनी तेजी से एक विशालकाय नाव को आकार देने में लगे हुए हैं. एक के बाद एक लकड़ियों की मोटी लेयर को जोड़ना और फिर उन्हें बराबर करके जमाना बड़ी मेहनत का काम मालूम हो रहा है. जब नाव का चेचिस आकार ले लेता है तो मजदूर इसे नया स्वरूप देने की जुगत में लग जाते हैं.
यह भी पढ़ें: खिड़की से झांकते हुए दुल्हन ने अपने दूल्हे को किया ऐसा इशारा, वीडियो देख दिल हार बैठेंगे आप
साधारण सी लकड़ियों से बनाई चमचमाती नाव
चेचिस बनने के बाद बारी आती है इसनें मोटर फिट करने की. मोटर को फिट करने के लिए नाव के तले पर छेद किए जाते हैं और इसमें मोटे पाइप लगाए जाते हैं. इन पाइपों में मजबूत पंखे अटैच करने के बाद पाइप के दूसरे सिरे को मोटर के रोटेटर से जोड़ दिया जाता है. इसके बाद फिनिशिंग करके नाव के बाकी छेदों को भरने के बाद इसके इंजन को ढांकने के लिए एक बॉक्स बनाया जाता है. इस बॉक्स में इंजन के हेड को ऊपर की ओर रखकर उसे इतना आकर्षित बना दिया जाता है कि आपको देखकर यकीन नहीं होगा कि यह इंजन को ढांकने का एक प्लान है. इसके बाद बारी आती है नाव में सीट लगाने की. सीट लगाने के बाद नाव आपको आकार लेती दिख जाएगी.
यह भी पढ़ें: स्वाद के साथ सेहत भी! शख्स ने बासी रोटी से बना डाली स्वादिष्ट मैगी, वीडियो देख मुंह मे आ जाएगा पानी
आखिर में हुई फिनिशिंग
नाव आकार तो ले चुकी है, लेकिन अब बारी है इसकी छत बनाने की. पूरी तरह से लकड़ी की बनी नाव की छत को एक मोटे चादर के कवर से ढांक दिया जाता है जो कि मोटे मोटे पाइपों के सहारे पर खड़ा होता है. आखिर में नाव की मशीनों से फिनिशिंग कर इसे पेंट कर दिया जाता है, और आपको चमचमाती हुई नाव आपके सामने खड़ी तैयार मिल जाती है. वीडियो को देखकर आपकी नजरें एक पल के लिए भी स्क्रीन से नहीं हटेंगी.
यह भी पढ़ें: खिड़की से झांकते हुए दुल्हन ने अपने दूल्हे को किया ऐसा इशारा, वीडियो देख दिल हार बैठेंगे आप
यूजर्स ने की तारीफ
वीडियो को Quantum Tech HD नाम के यूट्यूब अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 1 लाख 24 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....क्या शानदार काम किया है, पारंपरिक बनावट वाह. एक और यूजर ने लिखा...यह वाकई में तारीफ के काबिल है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...आपके कौशल को सलाम
यह भी पढ़ें: चालान काटने के लिए पुलिस ने रोकी लेम्बोर्गिनी, कुछ नहीं मिला तो कार के साथ किया शो ऑफ, देखें वीडियो