Trending News: कांच की तरह साफ नदी में हवा के ऊपर तैरती दिखी नाव, वीडियो देख दंग हुए लोग
Trending News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक नाव को कांच की तरह साफ नदी में तैरते देखा जा सकता है. हर कोई इस वीडियो को देख कर काफी हैरान हो रहा है.
Trending News: हमारे देश में ज्यादातर नदियों को पवित्र माना जाता है, जिसके बाद भी आए दिन उनमें गंदगी फैलाने से नदियों का पानी पीने लायक तक नहीं रह गया है. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कांच की तरह साफ पानी में एक नाव को चलते देखा जा सकता है. हैरान करने वाली बात यह है कि वीडियो को शेयर करने के साथ बताया जा रहा है कि यह नदी भारत के मेघालय में है.
दरअसल इंस्टाग्राम पर एक ट्रैवलर पेज @bruisedpassports पर एक वीडियो शेयर किया गया है. यहां दावा किया गया है कि मेघालय में बहने वाली उमनगोट नदी एक अद्भुत प्राकृतिक आश्चर्य है जिसका पानी नवंबर और फरवरी के महीनों के बीच पूरी तरह से ट्रांसपैरेंट होता है. जिससे उस पर चलने वाली नावों को देखकर लगता है कि वह हवा में तैर रही है.
View this post on Instagram
शेयर किए गए वीडियो में उमनगोट नदी पर एक नाव को तैरते देखा जा सकता है. जिसे देख सोशल मीडिया पर हर कोई हैरान हो रहा है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से 6.6 मिलियन से ज्यादा लाइक और 18 हजार से ज्यादा कमेंट पा चुका है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: अब अंतरिक्ष में भी होने लगी Food Delivery, इस ऐप के जरिए Space में पहुंचाया गया खाना!
बता दें कि भारत-बांग्लादेश बॉर्डर मेघालय में उमनगोट नदी बहती है, जिसे डौकी भी कहते हैं. यह शिलॉन्ग से 95 किलोमीटर दूर मॉयलननोंग गांव से होकर गुजरती है. इसका पानी कांच की तरह साफ और पारदर्शी होता है. इस नदी को भारत की सबसे साफ नदियों में गिना जाता है.